शहीद निशांत अमर रहे के नारों से गूंजा गांव

By Edited By: Publish:Tue, 08 Apr 2014 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 08 Apr 2014 07:54 PM (IST)
शहीद निशांत अमर रहे के नारों से गूंजा गांव

फोटो : 08 एमयूएन 23, 24

कैप्शन : पार्थिव शरीर के समक्ष रोते-बिलखते परिजन, गार्ड ऑफ ऑनर देते जवान।

शिशु पार्क में किया गया शव का दाहसंस्कार

हवेली खड़गपुर (मुंगेर), संवाद सूत्र : जम्मू कश्मीर में संदेहास्पद स्थिति में आर्मी जवान निशांत की मौत हो गई थी। मंगलवार को जवान का शव प्रखंड के खैरा गांव आते ही ग्रामीणों की आखें छलक गई। दानापुर कैंट के जवानों द्वारा निशांत के पार्थिव शरीर को परिजनों के हवाले कर दिया। इस दौरान खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य पथ में कई जगहों पर पार्थिव शरीर पर क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा की तथा शहीद निशांत अमर रहे के नारे लगाए। तिरंगे झंडे में लिपटा पार्थिव शरीर को देखने हेतु खैरा वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ्र परिजनों के चित्कार से ग्रामीण गमगीन थे। ग्रामीण शहीद निशांत के मां, पिता, पत्नी को ढाढ़स बंधा रहे थे। बीएसएफ, सैप, सीआईटी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके उपरांत शिशु पार्क में दाहसंस्कार किया गया। शिशु पार्क का नया नामकरण शहीद शिशु पार्क किया गया। मृतक अपने पीछे माता, पिता, पत्नी, बहन और एक बेटे को छोड़ गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, सीआईटी प्रभारी मणीभूषण, प्रमुख गौरी देवी, मुखिया अनामिका सिन्हा, संजय पटेल, मुकेश कुमार, संजीव नारायण, हिमांशु कुमार आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण थे।

chat bot
आपका साथी