हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें कई दिनों के लिए रद्द, 42 का बदला रूट; भागलपुर-जमालपुर के यात्रियों को होगी परेशानी

Jharkhand Train News कल से पूर्व रेलवे के मुराराई-चत्रा के बीच तीसरी लाइन पर कमिश्निंग का काम शुरू होगा जिसका असर कई ट्रेनों पर पड़ने वाला है। यह काम 14 दिनों तक तक चलेगा। इन 14 दिनों में 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें जमालपुर-भागलपुर की दो जोड़ी ट्रेनें हैं। इसी तरह 42 ट्रेनें दूसरे रूट से चलेगी।

By Rajnish KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Dec 2023 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 08 Dec 2023 03:30 PM (IST)
हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें कई दिनों के लिए रद्द, 42 का बदला रूट; भागलपुर-जमालपुर के यात्रियों को होगी परेशानी
हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें कई दिनों के लिए रद्द, 42 का बदला रूट; भागलपुर-जमालपुर के यात्रियों को होगी परेशानी

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। पूर्व रेलवे के मुराराई-चत्रा के बीच तीसरी लाइन पर कमिश्निंग का काम शनिवार से शुरू होगा। इसके लिए रामपुर हाट- साहिबगंज के बीच नौ से 22 दिसंबर तक ब्लाक रहेगा।

इसका असर भागलपुर और जमालपुर की ट्रेनों पर पड़ेगा। यह काम 14 दिनों तक तक चलेगा। तीसरी लाइन कमिशनिंग को लेकर मेगा ब्लाक की योजना नौ दिसंबर से शुरू होगी तथा 22 दिसंबर तक चलेगा।

14 दिनों के लिए 10 ट्रेने रद्द

इस दौरान कई रूट की अप-डाउन की गाड़ियां प्रभावित होंगी। इन 14 दिनों में 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसमें जमालपुर-भागलपुर की दो जोड़ी ट्रेनें हैं। इसी तरह 42 ट्रेनें दूसरे रूट से चलेगी। दो ट्रेनें समय बदलकर और 13 ट्रेनें बीच रास्ते से लौटेगी।

ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस नौ से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

हावड़ा-गया नौ से 21 दिसंबर तक नहीं चलेगी

इसी तरह ट्रेन संख्या 13023 हावड़ा-गया नौ से 21 दिसंबर तक, ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा 10 से 22 दिसंबर तक नहीं चलेगी। तीसरी लाइन पर काम होेने की वजह से ट्रेन संख्या 05407-08 जमालपुर रामपुरहाट जमालपुर पैसेंजर को 22 दिसंबर तक बीच रास्ते से लौट जाएगी। रामपुरहाट की जगह यह ट्रेन साहिबगंज स्टेशन तक जाएगी और यहां से वापस होगी।

ये भी पढ़ें -

गर्भवती महिलाएं एनीमिया से हो रही ग्रसित, शहरी क्षेत्र से अधिक मामले आए सामने; हीमोग्लोबीन की कमी सही नहीं

100 फीट गहरे गड्ढे में गिरा 10 साल का बच्चा, भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा; बाहर निकालने के काम पर लगी JCB

chat bot
आपका साथी