रोमांचकारी माहौल में दंगल में पहलवानों की आजमाईश

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के बाजार समिति परिसर में आयोजित पांच दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव के दूसरे दिन दो दिवसीय दंगल को लेकर सेमीफाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 06:12 AM (IST)
रोमांचकारी माहौल में दंगल में पहलवानों की आजमाईश
रोमांचकारी माहौल में दंगल में पहलवानों की आजमाईश

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के बाजार समिति परिसर में आयोजित पांच दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव के दूसरे दिन दो दिवसीय दंगल को लेकर सेमीफाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओपन दंगल प्रतियोगिता के तहत केवटी के विवेक दास एवं मथुरा के अजहरूद्दीन के बीच का मुकाबला बराबरी का रहा। केवटी के ही श्याम दास एवं मथुरा के भोला के बीच आयोजित दंगल में भोला विजयी रहा, जबकि बनारस के अजीत एवं मथुरा के महेन्द्र के बीच का मुकाबला बराबरी का रहा। महावीर के आयोजित मुकाबला दिल्ली के धर्मेन्द्र एवं मथुरा के महेन्द्र के बीच आयोजित दंगल में दिल्ली के धर्मेन्द्र विजयी रहे।दिल्ली के उदय एवं बनारस के गोपी के मुकाबले में उदय विजयी घोषित हुए।मथुरा के सचिन एवं गोरखपुर के रितेश के बीच के मुकाबले में रितेश सफल रहे।महावीर केशरी के मुकाबले में मथुरा के लक्ष्मण एवं अयोध्या के रोहित के बीच के मुकाबले में लक्ष्मण ने बाजी मारी।दिल्ली के धीरज एवं मथुरा के देवा के बीच महावीर केसरी के लिए हुए मुकाबले में धीरज ने बाजी मारी। महावीर सेवक सह निर्णायक अखिलेश्वर सिंह, इन्द्रदेव साह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जाप जिला अध्यक्ष बृजकिशोर यादव,सरपंच संघ के अध्यक्ष सतन विराजी, समाजसेवी वीरेन्द्र यादव, आयोजक प्रो. मनीकलाल यादच, जयनारायण यादव, रामू जायसवाल, प्रवीण सिंह, पवन कपड़ी, राजकिशोर यादव, दिनेश प्रसाद यादव समेत अन्य गणमान्य लोग एवं समिति के अन्य सदस्य एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। फाइनल प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी