शिविर में ग्रामीणों ने दिए 22 आवेदन, कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन

मधुबनी । लखनौर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 04:00 AM (IST)
शिविर में ग्रामीणों ने दिए 22 आवेदन, कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन
शिविर में ग्रामीणों ने दिए 22 आवेदन, कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन

शिविर में ग्रामीणों ने दिए 22 आवेदन, कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन

मधुबनी । लखनौर प्रखंड के तमोरिया पंचायत में योजनाओं की जांच की गई। इस दौरान बीडीओ विनोद आनंद की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रुप से बीपीआरओ रूपेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी वंदना कुमारी, पीएचसी प्रभारी डा. दयाशंकर सिंह, मुखिया आशा देवी, पंचायत सचिव, विकास मित्र, स्वास्थ्य कर्मी, मनरेगा पीओ, आवास सहायक सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। बीडीओ विनोद आनंद ने प्राथमिक मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली, नल-जल योजना एवं अन्य योजनाओं की जांच स्वयं की। जांच उपरांत वे शिविर में पहुंचे जहां विभिन्न मामलों में ग्रामीणों के द्वारा 22 आवेदन दिए गए। ग्रामीणों की कई समस्याओं का आन द स्पाट निष्पादन किया गया। अन्य मामलों को लेकर आश्वासन दिया गया। बीडीओ ने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों की समीक्षा जनता के बीच जाकर समस्याओं का निष्पादन शिविर के माध्यम से करने का काम किया जा रहा है। ग्राम शिविर का महत्व पंचायत विकास में अहम है।

-------------------

chat bot
आपका साथी