जयनगर-कुर्था रेलखंड पर अगले वर्ष शुरू हो जाएगा परिचालन

यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले वर्ष 15 फरवरी से जयनगर-कुर्था रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:11 AM (IST)
जयनगर-कुर्था रेलखंड पर अगले वर्ष शुरू हो जाएगा परिचालन
जयनगर-कुर्था रेलखंड पर अगले वर्ष शुरू हो जाएगा परिचालन

मधुबनी। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले वर्ष 15 फरवरी से जयनगर-कुर्था रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। 31 जनवरी तक नेपाल रेलवे को एक गाड़ी सौंप दी जाएगी। नेपाल सरकार एवं नेपाल रेलवे के लिए एक जोड़ी गाड़ियों का कोंकण रेलवे निर्माण करा रहा है। एक गाड़ी 31 जनवरी तक नेपाल रेलवे को सौंपने की तैयारी कर ली गई है। इसके एक माह बाद दूसरी गाड़ी भी सौंप दी जाएगी। कोंकण रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल रेलवे एवं नेपाल सरकार से हुए समझौते के आधार पर चेन्नई में एक जोड़ी सवारी गाड़ी का निर्माण कराया जा रहा है। एक गाड़ी बनकर तैयार है। अगले सप्ताह नेपाल रेलवे के वरीय अधिकारी चेन्नई जाकर बनी हुई गाड़ी का जायजा लेंगे। उसके बाद गाड़ी सौंपने की कवायद प्रारंभ की जाएगी। एक गाड़ी सौंपने के एक माह बाद दूसरी गाड़ी सौंप दी। 15 फरवरी से हो सकता है परिचालन नेपाल रेलवे के महाप्रबंधक बलराम मिश्रा ने बताया कि यदि कोंकण रेलवे द्वारा 31 जनवरी तक एक गाड़ी सौंप दी जाती है तो 15 फरवरी से जयनगर कुर्था रेलखंड पर सवारी गाड़ी का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर तक मिट्टी भराई का काम पूरा जयनगर-कुर्था तक काम करा रहे इरकॉन कंपनी के सहायक प्रबंधक रवि सहाय ने बताया कि अकौन्हा गांव के समीप बाढ़ से क्षतिग्रस्त ट्रैक को हर हाल में 31 दिसंबर तक सही कर दिया जाएगा। मिट्टी भराई का काम युद्धस्तर पर जारी है। मिट्टी भराई के बाद ट्रैक बिछाने के काम कर बाकी बचे कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा कर नेपाल रेलवे को सौंपने की कवायद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी