जलजमाव से घिरा चकदह, नंदनगर व विद्यापति नगर की हजारों आबादी

मधुबनी । जिला मुख्यालय से सटे चकदह न्यू चकदह नंदनगर एवं विद्यापति नगर में दो सप्ताह से भीषण जलजमाव की समस्या बनी हुई है लेकिन इस समस्या के निदान में शासन-प्रशासन उदासीन बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 10:25 PM (IST)
जलजमाव से घिरा चकदह, नंदनगर व विद्यापति नगर की हजारों आबादी
जलजमाव से घिरा चकदह, नंदनगर व विद्यापति नगर की हजारों आबादी

मधुबनी । जिला मुख्यालय से सटे चकदह, न्यू चकदह, नंदनगर एवं विद्यापति नगर में दो सप्ताह से भीषण जलजमाव की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस समस्या के निदान में शासन-प्रशासन उदासीन बना हुआ है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने से विकट स्थिति बनी हुई है। तीन-चार फीट पानी जमा है। यह सभी मोहल्ले पानी से घिरे हुए हैं। अनेकों लोगों के घर-आंगन में पानी घुस गया है। सड़कें भी पानी में डूब गई है। जिससे यहां के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोहल्ले से निकलना मुश्किल हो गया है। अधिकांश लोग अपने घरों में ही कैद रहने को मजबूर है। कमर भर पानी से गुजरकर लोगों को मोहल्ला से बाहर आना पड़ रहा है। घरेलू सामग्री, दवा आदि लाने के लिए बाजार जाना भी कठिन हो गया है। इस मोहल्ले में अनेकों सरकारी कर्मी भी रहते हैं। इन लोगों को अपने दफ्तर जाने के लिए तीन-चार फीट पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। महामारी फैलने की आशंका बन गई है। सर्प, बिच्छू, जोंक का भय सताने लगा है। लेकिन, अब तक शासन-प्रशासन इस समस्या का निदान नहीं कर पाया है। शासन-प्रशासन के उदासीनता से मोहल्लेवासियों का आक्रोश चरम पर पहुंच चुका है। इन मोहल्लों में जलजमाव से उत्पन्न समस्या का समाधान करने के लिए जलनिकासी की शीघ्र ठोस व्यवस्था करने का अनुरोध करते हुए लगभग एक सौ मोहल्लेवासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन डीएम, सीएम, नेता प्रतिपक्ष आदि को भेजा है। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में शिक्षक ओमप्रकाश यादव, रिटायर्ड अ‌र्द्ध सैनिक विनय कुमार मिश्र, सेवानिवृत पंचायत सचिव राम विलक्षण आर्य, बैंक प्रबंधक मुकेश कुमार भंडारी, रिटायर्ड कर्मी पन्ना लाल साह, पूर्व नेवी जवान अशोक यादव, डॉ. पंकज बैरागी, लिपिक शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार झा, सेवानिवृत शिक्षक संजीव प्रसाद साहु, सेवानिवृत हवलदार पशुपति भंडारी, मिथिलेश कुमार, प्रकाश कुमार, सूबेदार शैलेन्द्र कुमार सुमन, शिक्षिका चन्द्रकला कुमारी, शिक्षक कुमार मनोज, ललित कुमार झा एवं रामजीवन ठाकुर, बीईओ भागवत प्रसाद सिंह सहित भीषण जलजमाव से पीड़ित 92 महिला-पुरुष शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी