आन-बान और शान से लहराएगा तिरंगा

मधुबनी। गणतंत्र दिवस पर रविवार को आन-बान और शान से लहराएगा तिरंगा। झंडोत्तोलन को लेकर सरकारी गैर सरकारी कार्यालय शिक्षण संस्थान राजनीतिक दलों के कार्यालय की आकर्षक सजावट की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 12:22 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:12 AM (IST)
आन-बान और शान से लहराएगा तिरंगा
आन-बान और शान से लहराएगा तिरंगा

मधुबनी। गणतंत्र दिवस पर रविवार को आन-बान और शान से लहराएगा तिरंगा। झंडोत्तोलन को लेकर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय शिक्षण संस्थान, राजनीतिक दलों के कार्यालय की आकर्षक सजावट की गई है। जिला प्रशासन के तत्वावधान में मुख्य समारोह स्थल स्थानीय वाट्सन स्कूल मैदान आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां कृषि मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डा. प्रेम कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, आत्मा, डीआरडीए, जीविका, उत्पाद, कल्याण, आपदा, परिवहन, पीएचईडी, कृषि, लोक शिकायत समेत अन्य विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा शहर में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। विद्यालयों में झंडोत्तोलन को लेकर बच्चों में उत्साह देख गया। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद सहित अन्य प्रतियोगिता की तैयारी में बच्चों को व्यस्त देखा गया। गणतंत्र दिवस को लेकर स्थानीय खादी भंडार के अलावा शहर के स्टेशनरी दुकान व चौक चौराहों पर तिरंगे की खरीदारी होती रही। मिठाई, बुनियां की मांग को लेकर कई मिठाई दुकानों पर अतिरिक्त कारीगर बहाल किए गए हैं। 'झंडोत्तोलन समारोह में भाग लेने के लिए सुबह तैयार होकर विद्यालय जाउंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हूं। झंडोत्तोलन के समय राष्ट्र भक्ति का जज्बा मन मस्तिष्क में उठने लगता है।'

- शीजान सफा, छात्रा

फोटो 25 एमडीबी 18 'गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने की खुशी से उत्साहित हूं। आजादी के सिपाहियों की कुर्बानी याद आते ही आंखें भर आती हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की जमकर तैयारी की है।'

- अभिषेक कुमार, छात्र

फोटो 25 एमडीबी 19

----------------------

गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का निर्धारण समय

- मुख्य समारोह स्थल वाट्सन उच्च विद्यालय मैदान, सुबह नौ बजे।

- समाहरणालय, सुबह सवा दस बजे।

- सदर अनुमंडल कार्यालय, सुबह साढ़े दस बजे।

- जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, सबह 10.40 बजे।

- जिला परिषद कार्यालय, सुबह 10.45 बजे।

- रेड क्रास भवन, सुबह 10.55 बजे।

- नगर थाना, सुबह 11.15 बजे।

- पुलिस लाइन, सुबह 11.30 बजे।

- फैंसी क्रिकेट मैच, वाट्सन उच्च विद्यालय मैदान, दोपहर दो बजे।

--------------------------------------------

शिलापट स्थल की सौदर्यीकरण को गंभीर नहीं

फोटो 25 एमडीबी 23

बेनीपट्टी (मधुबनी), संस : बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में उपेक्षित पड़ा है आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए अंग्रेजों के साथ लोहा लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का शिलापट। अशोक चक्र अंकित इस शिलापट पर स्वतंत्रता सेनानियों का नाम अंकित है। प्रशासन की उदासीनता के कारण शिलापट उपेक्षा का दंश झेल रहा है। शिलापट स्थल की सुरक्षा और सौदर्यीकरण को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं दिख रहे है। हालांकि समय-समय पर स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को सम्मानित किया जाता है। शिलापट्ट स्थित स्वच्छता की कमी देखी जाती है। स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट स्थल के जीर्णेद्धार के लिए योजना बनाने की जरूरत है।

----------------------

'आजादी के दीवानों ने बड़ी कुर्बानी देकर देश को गुलामी से मुक्त किया। आजादी बाद देश के नव निर्माण के दिशा में अभी और आगे बढ़ना हैं। विकसित राष्ट्र के लिए आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के साथ भ्रष्टाचार पर पूरी तरह काबू पाना होगा। इसके लिए युवाओं गंभीर होने की जरूरत है।'

- सुरेंद्र प्रताप सिंह, स्वतंत्रता सेनानी

फोटो 25 एमडीबी 24 'गरीबी दूर करने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों के संपूर्ण विकास की परिकल्पना को साकार करना होगा। हरेक लोगों को देश भक्ति की भावना को विकसित करते हुए देश की एकता के लिए सजग रहने की जरुरत है। विकासशील देश के लिए युवाओं को पहल करना चाहिए।'

- देवेंद्र चौधरी, वरीय अधिवक्ता

फोटो 25 एमडीबी 25

chat bot
आपका साथी