बैठक में दिए कई निर्देश

जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र पर महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित की गई।

By Edited By: Publish:Sat, 12 Nov 2016 03:02 AM (IST) Updated:Sat, 12 Nov 2016 03:02 AM (IST)
बैठक में दिए कई निर्देश

मधुबनी। जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र पर महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीएसटीएम को उन्मुख करते हुए केआरपी ने कहा कि बच्चों को प्रात: आठ से नौ बजे तक को¨चग सह विशेष शिक्षण देना है। साथ ही सभी बच्चों को विद्यालय में ठहराव के पश्चात ही 11 बजे के बाद लौटेंगे। फिर एक से तीन बजे तक साक्षरता केन्द्र का संचालन कार्य योजना के अनुसार 4 सप्ताह तक करने हेतु सुनिश्चित किया गया। 14 नवंबर 2016 को बारहमासा के अनुसार बाल दिवस मनाने तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए केआरपी ने बच्चों को इससे अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में कविता मो. मनजूर, जितेन्द्र, बेचन, प्रमोद, सुरेन्द्र, शाहिद, मो. जिलानी, आजाद समेत अन्य टोला सेवक एवं तालिमी मरकज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी