जलकुंभी की सफाई कर उपयोगी बनाएंगे तालाब

मधुबनी। जागरण'तलाश तालाबों की'अभियान में शामिल शहर के कीर्तन भवन तालाब का जीर्णोद्धार कार्य

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 10:52 PM (IST)
जलकुंभी की सफाई कर उपयोगी बनाएंगे तालाब

मधुबनी। जागरण'तलाश तालाबों की'अभियान में शामिल शहर के कीर्तन भवन तालाब का जीर्णोद्धार कार्य के तहत तालाब के जलकुंभी की सफाई सोमवार से शुरू होगी। स्थानीय लोगों व रहिका प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के संयुक्त तत्वावधान में जलकुंभी की सफाई के साथ ही जीर्णोद्धार कार्य व्यापक स्तर पर रूपरेखा तय की गई है। जागरण तलाश तालाबों की अभियान से में शामिल शहर के कई तालाबों की तेजी से बदल रही सूरत से प्रेरित होकर शहर ही नहीं जिले के अन्य हिस्सों के भी बदहाल तालाबों के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ती ही जा रही है। इधर कई तालाब जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने से जिले के अन्य तालाबों का जीर्णोद्धार की उम्मीद बढ़ गई है। मालूम हो कि रहिका प्रखंड अन्तर्गत सैरात सूची में शामिल खेसरा नं. 4465, 4668 रकबा 1 बीधा 21 डिसमल वाली कीर्तन भवन तालाब का लाभ स्थानीय लोगों को छठ पर्व के मौके पर नहीं मिलता है। चहुंओर ¨भडा व घाटविहीन शहर के बीचोबीच प्राचीन इस तालाब के चहुंओर ¨भडा की जमीन पर अनेक घर-भवन देखा जा सकता है। जिससे लोगों को तालाब का वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है। समय-समय पर इसके अतिक्रमण की समस्या भी सामने आते रहे हैं।

------------------

'कीर्तन भवन तालाब की स्वच्छता के लिए श्रमदान शुरू किया जाएगा। इसमें मत्स्यजीवी सहयोग समिति का हर संभव सहयोग मिलेगा।'

- रामबहादुर मुखिया, सचिव, मत्स्यजीवी सहयोग समिति

'कीर्तन भवन तालाब जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने के साथ ही इस दिशा में अन्य लोगों का भी सहयोग मिलेगा। नगर परिषद का सहयोग भी अपेक्षित है।'

- शिवेश झा

'कीर्तन भवन तालाब जीर्णोद्धार कार्य के दिशा में स्थानीय लोगों की जागरुकता का सार्थक पहल सामने आया है।'

- राजू कुमार राज

'कीर्तन भवन तालाब का जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने से इसके सौंदर्यीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। स्थानीय लोगों को छठ पूजा में सुविधा होगी।'

- रीता झा

-----------------

बाक्स में

तालाबों की बदहाली, अतिक्रमण, उनकी अस्तित्व समाप्ति पर आप अपने विचार मो. 9471223165 पर दें।

chat bot
आपका साथी