स्मार्ट क्लास सरकार की अनूठी पहल

पंडौल प्रखंड के अनूपलाल परियोजना बालिका प्लस टू हाइ स्कूल ब्रहमोतरा में विद्यालय प्रबंध शिक्षा समिति सदस्य प्रो. वैद्यनाथ यादव ने उन्नयन स्मार्ट क्लास का फीता काटकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 09:53 PM (IST)
स्मार्ट क्लास सरकार की अनूठी पहल
स्मार्ट क्लास सरकार की अनूठी पहल

मधुबनी, जेएनएन। पंडौल प्रखंड के अनूपलाल परियोजना बालिका प्लस टू हाइ स्कूल, ब्रहमोतरा में विद्यालय प्रबंध शिक्षा समिति सदस्य प्रो. वैद्यनाथ यादव ने उन्नयन स्मार्ट क्लास का फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास सरकार की अनूठी पहल है। इसके माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राएं भी ज्ञान विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से परिचित होंगे। विज्ञान शिक्षक शंभू कुमार झा ने कहा कि इस उन्नयन क्लास की मदद से कक्षा 9 से 12 तक की छात्राएं एप की मदद से ज्ञान प्राप्त करेंगे। प्रधानाध्यापक तेजनारायण यादव ने इस अवसर पर छात्राओं को स्मार्ट क्लास के द्वारा समुचित लाभ उठाने का आह्वान किया। उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं की संगीतमय प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सुरेश मिश्र, नोडल शिक्षक डॉ श्याम बालक यादव, कुमार पशुपतिनाथ, डॉ सूर्यनारायण सूर्याेदय, अखिलेश ठाकुर, मो.गुलाब, डॉ रामकुमार साह, डॉ धीरज कुमार झा, डॉ वीणा कुमारी, संतोषी कुमारी, संतोषी कुमारी, सीमा मणि, अर्चना रानी, डॉ लालती कुमारी, बैंकुंठ बिहारी, रूपा कुमारी कर्ण सहित दर्जनों उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन अनिता कुमारी ने किया।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी