कंटेनर से बरामद हुई 3016 लीटर विदेशी शराब

मधुबनी। भैरवस्थान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवटोलिया कट के पास एनएच-57 पर वाहन चेकिग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:44 PM (IST)
कंटेनर से बरामद हुई 3016 लीटर विदेशी शराब
कंटेनर से बरामद हुई 3016 लीटर विदेशी शराब

मधुबनी। भैरवस्थान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवटोलिया कट के पास एनएच-57 पर वाहन चेकिग में एक कंटेनर को जांच के लिए रोका तो उसमें 3016 लीटर विदेशी शराब मिला। पुलिस ने कन्टेनर एवं शराब को जब्त कर लिया और वाहन के चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी डीएसपी आशीष आनंद ने भैरवस्थान थाना पर प्रेसवार्ता के दौरान दी। भारी मात्रा में मिले शराब की गणना एवं अन्य कागजी खानापूरी के कारण यह सूचना विलंब से सार्वजनिक की गई। डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि एक कन्टेनर फुलपरास की ओर से आ रही है। उसे रोक कर जांच की गई तो उसमें 341 कार्टन में विभिन्न साईज के 10620 विदेशी शराब से भरी बोतलें मिली। हिसाब लगाने पर उसकी मात्रा 3016 लीटर है। इसमें आठ तरह के विदेशी शराब हैं और सभी शराब अरूणाचल प्रदेश निर्मित हैं। गिरफ्तार वाहन चालक मधेपुरा के बिहारीगंज थाना के मकरी वार्ड 13 निवासी स्व. राजेंद्र राम का पुत्र विजय राम तथा उपचालक सुपौल जिला के करजैन थाना के बोरहा वार्ड तीन निवासी सुखदेव दास का पुत्र राजनंदन कुमार है। कन्टेनर के आगे पीछे बाईक से चल रहा असली कारोबारी मधेपुरा के बिहारीगंज थाना के मकरी गांव निवासी सकलदेव मेहरा पुलिस देख भाग खड़ा हुआ। डीएसपी ने बताया कि यह सफलता पुअनि प्रह्लाद शर्मा की टीम को गश्ती के दौरान मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उसे गाड़ी लेकर दरभंगा जाने को कहा गया था जहां यह शराब किसी को दी जाती। गिरफ्तार चालक ने बताया कि उसे फारबिसगंज के आसपास यह ट्रक दिया गया था ताकि वह इसे दरभंगा पहुंचा सके।

chat bot
आपका साथी