शव के साथ किया सड़क जाम

मधुबनी। जयनगर थाना क्षेत्र की डोरबार पंचायत के ब्रह्मोतरा में एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी को लेकर हु

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:40 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:40 AM (IST)
शव के साथ किया सड़क जाम
शव के साथ किया सड़क जाम

मधुबनी। जयनगर थाना क्षेत्र की डोरबार पंचायत के ब्रह्मोतरा में एक लड़की के साथ कथित छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट में घायल 30 वर्षीय बेचन मुखिया की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। लाश ब्रह्मोतरा गांव में पहुंचने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को कोरहिया करहरवा सड़क पर रखकर यातायात बाधित कर प्रदर्शन किया। डीएसपी सुमित कुमार, सीओ विजयेन्द्र कुमार, बीडीओ सुधीर कुमार जामस्थल पर पहुंचकर मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये और कबीर अन्त्येष्टि योजना से नकद, 5 डिसमल जमीन देने, इन्दिरा आवास का लाभ देने आदि आश्वासन के बाद जाम छुड़ाया जा सका और उक्त पथ पर यातायात फिर से बहाल हो सकी। जिला पार्षद पूनम कुमारी, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राम हृदय सहनी और निषाद संघ के प्रखंड अध्यक्ष उदित मुखिया ने मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की है। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रित को सरकार की ओर से मुआवजा और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम छुड़ाया जा सका।

chat bot
आपका साथी