खराब एंबुलेंस को रोगी कल्याण समिति की राशि से ठीक कराने का सुझाव

मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रोगी कल्याण समिति की बै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 11:52 PM (IST)
खराब एंबुलेंस को रोगी कल्याण समिति की राशि से ठीक कराने का सुझाव
खराब एंबुलेंस को रोगी कल्याण समिति की राशि से ठीक कराने का सुझाव

मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रोगी कल्याण समिति की बैठक में सदस्यों ने चर्चा की। अस्पताल के डीएस डॉ. सुशील कुमार पूर्वे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के प्रारंभ होते ही उपस्थित सदस्यों ने अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने पर बहस शुरू कर दी। मुद्दा था अस्पताल में खराब पड़े एम्बुलेंस को ठीक करा कर रोगियों की सेवा में पूर्ववत लाने का। इस मुद्दा पर नपं के मुख्य पार्षद बिरेंद्र नारायण भंडारी एवं कृष्ण कुमार झा ने आवाज उठाते हुए बताया कि पूर्व में अगर 102 नंबर एम्बुलेंस के अलावा अन्य एम्बुलेंस भी सेवा दे रहा था, तो अब इस व्यवस्था को जंग कैसे लग गया। इस पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि एम्बुलेंस खराब पड़ा है। साथ ही बताया कि चालक नहीं है। इस पर सदस्यों ने चर्चा करते हुए बताया कि अगर मामूली खराबी के कारण एम्बुलेंस सेवा बंद है, तो उसे रोगी कल्याण समिति की राशि से ठीक करा कर सेवा में लगाया जाए। इससे जहां मरीजों को सुविधा मिलेगी, वहीं रोगी कल्याण समिति को भी आय होगा। इस पर सर्वसम्मति से विचार किया गया कि इसके लिए सीएस को पत्र लिखा जाए। चालक उपलब्ध कराने की मांग की जाए। बैठक में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की संपूष्टि के साथ ही संविदा आधारित चिकित्सक, कर्मी, ममता कार्यकर्ता के माह दिसम्बर 2020 तक एवं आगे तीन माह तक के कार्य का भुगतान करने, जेनरेटर, पथ्य, कपड़ा धुलाई कार्य का भुगतान, एक्स-रे अद्यतन किए गए कार्य के भुगतान, जिला से लाए गए दवा, अस्पताल के रखरखाव में बिजली, प्लम्बरिग, कार्यालय कार्य में खर्च की गई राशि का भुगतान, वार्डों में कराए गए पेंटिग कार्य, स्टेशनरी सामानों पर खर्च करने आदि के भुगतान पर भी चर्चाएं की गई। बैठक में डॉ. प्रसन्न कुमार मिश्र, नपं के मुख्य पार्षद बिरेंद्र नारायण भंडारी, जिला परिषद सदस्य प्रेमनारायण झा, अधिवक्ता लक्ष्मेश्वर सिंह, कृष्ण कुमार झा, कुमर कांत पासवान, अनिता देवी के अलावा अस्पताल प्रबंधक श्याम चौधरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी