हटा गंदगी का अंबार ,छठ घाट सजकर तैयार

छठ पर्व को लेकर बाबूबरही के तिरहुता सोमनाथ मंदिर परिसर अवस्थित तालाब व घाटों की सफाई कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:49 PM (IST)
हटा गंदगी का अंबार ,छठ घाट सजकर तैयार
हटा गंदगी का अंबार ,छठ घाट सजकर तैयार

मधुबनी। छठ पर्व को लेकर बाबूबरही के तिरहुता सोमनाथ मंदिर परिसर अवस्थित तालाब व घाटों की सफाई कर ली गई है। महाराणा प्रताप स्मृति मिशन अध्यक्ष डा हेमंत ¨सह के नेतृत्व में सदस्यों व ग्रामीणों ने इस कार्य का बीड़ा उठाया। उत्तर एवं दक्षिण में अवस्थित घाट पर वर्षों से जमी काई को साफ किया गया। चारों ओर लगे कचरे व गंदगियों के अंबार को हटाकर पवित्र बनाया गया। तकरीबन 10 ट्रैक्टर मिट्टी से खाई को भरा गया। बता दें कि इस पवित्र तालाब में अरसों से छठ पर्व होता रहा है। ¨कतु, गत कई वर्षो से स्थानीय लोगों की अकर्मण्यता से इसकी पवित्रता पर संकट आ गया था। इस कार्य में डा हेमंत ¨सह, दयानंद ¨सह, रोहित राज, ललन राजपूत, गोपाल राय, अमर राय, सत्यनारायण यादव, विकास राय, भोगेन्द्र, मनोज कुमार आदि लगे थे।

chat bot
आपका साथी