गंदे पानी में 'लाल पानी' का धंधा

मधुबनी। सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब के धंधेबाज तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं। ताकि उनके लाल पानी का धंधा चलता रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:16 AM (IST)
गंदे पानी में 'लाल पानी' का धंधा
गंदे पानी में 'लाल पानी' का धंधा

मधुबनी। सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब के धंधेबाज तरह-तरह की तरकीब अपना रहे हैं। ताकि, उनके लाल पानी का धंधा चलता रहे। लेकिन, शराब के धंधेबाजों की गंदा पानी में शराब को छुपाकर धंधा करने की तरकीब काम नहीं आई। पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। नगर थाना पुलिस ने आदर्शनगर के वार्ड नंबर सात स्थित एक दस मीटर चौड़े नाला में बह रहे गंदे पानी में छुपाकर रखी शराब की सैकड़ों बोतल शराब जब्त की है। धंधेबाज बोरा में देशी व विदेशी शराब की बोतलें बंद कर नाला में बह रहे गंदा पानी के अंदर छुपा रखा था। लेकिन, सूचना नगर थाना पुलिस को लग गई। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रकेतु व छठीलाल सिंह तथा सशस्त्र बल आदर्शनगर स्थित उक्त नाला से देशी-विदेशी शराब जब्त कर ली। 792 लीटर देशी शराब एवं 47.340 लीटर विदेशी शराब अर्थात कुल 839.340 लीटर देशी-विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त शराब नाला के गंदा पानी में तेतर पासवान एवं दयाराम पासवान ने छुपा रखी थी। इस कारण उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, उक्त दोनों आरोपितों में से किसी को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उक्त दोनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार हो गया है।

chat bot
आपका साथी