ट्रेन की बोगी और रेलवे स्टेशन की स्वच्छता पर उठ रहे सवाल

मधुबनी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले सवारी गाड़ी सहित अन्य ट्रेनों और रेलवे स्टेशन की साफ-सफई पर सवाल उठते रहे हैं। स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे अनेक यात्री प्लेटफार्म पर यत्र तत्र गंदगी से हतप्रभ नजर आते है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 11:40 PM (IST)
ट्रेन की बोगी और रेलवे स्टेशन की स्वच्छता पर उठ रहे सवाल
ट्रेन की बोगी और रेलवे स्टेशन की स्वच्छता पर उठ रहे सवाल

मधुबनी। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले सवारी गाड़ी सहित अन्य ट्रेनों और रेलवे स्टेशन की साफ-सफई पर सवाल उठते रहे हैं। स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे अनेक यात्री प्लेटफार्म पर यत्र तत्र गंदगी से हतप्रभ नजर आते हैं। यात्रियों को गंदगी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार पर वाहनों का बेतरतीब ठहराव से यात्रियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। मिथिला पेंटिग से सराबोर रेलवे स्टेशन देश भर के स्टेशनों में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले मधुबनी रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई की स्थिति बदतर से यात्रियों में निराशा देखी जा रही है। स्टेशन पर यात्री सुविधा के नाम पर जेनरल वेटिग शेड में गंदगी देखने को मिल जाता है। स्टेशन परिसर में लगाए गए कूड़ादान गंदगी से पटा नजर आता रहता है। स्टेशन परिसर यत्रतत्र पान, गुटखा के पिक और सड़ांध के प्रति सफाई कर्मी उदासीन बना रहा। स्टेशन परिसर में उचक्का के अलावा शहर के कुछ सफेदपोश लोगों को भी मंडराते देखा गया। स्टेशन अधीक्षक का माने तो स्टेशन की साफ-सफाई की स्थिति बेहतर रखने का प्रयास जारी है। मालूम हो कि जयनगर-दरभंगा रेल खंड के अमान परिवर्तन का उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा 24 सितंबर 2007 किया गया था। रेल यात्री रोहन कुमार, महेश मंडल, समीर कुमार सहित अन्य लोगों को कहना है कि स्वच्छ व सुंदर स्टेशन के मामले में देश में दूसरा स्थान पाने वाले मधुबनी स्टेशन पर स्वच्छता को बहाल रखने की ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी