नगर पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में

जयनगर नगर पंचायत के 14 वार्डों में आसन्न चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद अंतिम चरण में है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 18 Apr 2017 03:02 AM (IST)
नगर पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में
नगर पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में

मधुबनी। जयनगर नगर पंचायत के 14 वार्डों में आसन्न चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद अंतिम चरण में है। आगामी 19 अप्रैल से होने वाले नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राघवेन्द्र ¨सह के समक्ष चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। जयनगर नगर पंचायत के 14 वार्डों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकेंगे। नामांकन दाखिल किए प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की संवीक्षा 28 और 29 अप्रैल को किया जाएगा। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 2 मई है।3 अप्रैल को सभी 14 वार्डों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा सकेगा।वहीं मतदान आगामी 21 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक संपन्न कराया जाएगा।सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है।15 मतदान केन्द्र बनाए गए सहायक निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बताया कि जयनगर नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वार्ड नं. 3 में खादी ग्रामोद्योग भवन क पास एक चलंत मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। बांकी सभी 14 मतदान केन्द्र स्थायी भवन में बनाए गए हैं।

92 ने लिया एनओसी:

जयनगर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद के पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नगर पंचायत कार्यालय से एनओसी प्राप्त करना अनिवार्य है। अब तक चुनाव लड़ने वाले 92 अभ्यार्थियों द्वारा नगर पंचायत कार्यालय से एनओसी लिया जा चुका है। दर्जनों लोगों द्वारा एनओसी प्राप्त करने हेतु नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन समर्पित किया गया है।

chat bot
आपका साथी