अल्कोहलिक पेय बेचने वाले की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी

मधुबनी। बाजार में मिलने वाले उपलब्ध एनर्जी ड्रिक उत्पादों में काफी मात्रा में अल्कोहल पाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:06 PM (IST)
अल्कोहलिक पेय बेचने वाले की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी
अल्कोहलिक पेय बेचने वाले की गिरफ्तारी को पुलिस कर रही छापेमारी

मधुबनी। बाजार में मिलने वाले उपलब्ध एनर्जी ड्रिक उत्पादों में काफी मात्रा में अल्कोहल पाई जा रही है। जबकि, कंपनियां उक्त पेय पदार्थों पर नन एल्कोहलिक होने का दावा कर रही है। इन एल्कोहलिक पदार्थों के जांच में सरकार द्वारा तय मानकों से काफी अधिक मात्रा में अल्कोहल प्राप्त हुए हैं। उक्त संबंध में मधुबनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पंडौल थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 270/20 के अनुसार नगर थाना द्वारा सूचना दी गई कि नगर थाना कांड संख्या 285/20 में जब्त पेय पदार्थ में 0.8 प्रतिशत एल्कोहल पाया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया है कि उसके द्वारा प्राप्त एल्कोहलीक पदार्थों का मुख्य सप्लायर पंडौल शिवाजी कॉलोनी निवासी ध्रुव नारायण महतो का बेटा मुकेश कुमार महतो है। उक्त सूचना के बाद नगर थाना अध्यक्ष धर्मपाल, एसआई गोपाल कृष्ण, चंद्र केतु, उत्पाद पुलिस निरीक्षक सौरभ कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वर पंडित के संग थानाध्यक्ष अनोज कुमार के दिशा निर्देश पर मुकेश कुमार महतो के शिवाजी नगर स्थित गोदाम पर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में गोदाम से किगफिशर अल्ट्रा नामक एल्कोहलिक के 30 कार्टून, हेनीकेन कंपनी के 12 कार्टन, हेनीकेन ब्राउवर्जंन 9 कार्टन, वारियर स्ट्राबेरी के 3 कार्टन जब्त किए गए। प्रत्येक कार्टन में 300 एमएल के 24 बोतल थे। इस तरह कुल 12 सौ 96 बोतलें बरामद की गई। उक्त पेय पदार्थों को जांच के लिए उत्पाद रसायन परीक्षक, कुम्हरार पटना भेजा गया। जांच उपरांत पाया गया कि सभी पेय पदार्थों में अलग-अलग मात्रा में एल्कोहल मौजूद थे। किगफिशर अल्ट्रा नॉनएल्कोहलिक में 0.9 फीसद और अन्य में 0.8 से 0.7 फीसद तक अल्कोहल पाया गया। पंडौल शिवाजी नगर निवासी ध्रुव नारायण महतो के बेटे मुकेश कुमार महतो के विरुद्ध नन एल्कोहलिक पेय पदार्थ के नाम पर एल्कोहलिक पेय पदार्थ बेचने की प्राथमिकी दर्ज की गई। थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उक्त कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी