काली पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रहिका चौक पर नवचेतना काली पूजा समिति द्वारा आयोजित माता काली जी के पूजा को 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली के रूप में मनाई गई ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 12:13 AM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 12:13 AM (IST)
काली पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
काली पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मधुबनी। रहिका चौक पर नवचेतना काली पूजा समिति द्वारा आयोजित माता काली जी के पूजा को 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली के रूप में मनाई गई । जिसमें अमृत म्यूजिकल के ग्रुप माध्यम से सांस्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बिहार काँग्रेस के संगठन सचिव कृष्ण कांत झा गुड्डू जी उद्दघाटन कर्ता व मुख्य अतिथि के रूप में सिल्वर जुबली में उपस्थित अतिथि श्री कृष्ण कांत झा जी को पूजा समिति के अध्यक्ष रतिलाल यादव द्वारा मिथिला की परंपरा अनुसार पाग दुपट्टा पहना स्वागत किया गया ततपश्चात उद्दघाटन कर्ता द्वारा फीता काट कर किया गया श्री झा ने अपने सम्बोधन में नवचेतना समिति के सभी पदाधिकारियों को सिल्वर जुबली पर बधाई दी व माता काली के के चरन में बन्दन करते हुए माता से पूजा समिति को अशीम आशीर्वाद देने की कामना की ताकि माता के आशीर्वाद से रहिका समाज सहित सम्पूर्ण प्रखंड व जिला का कल्याण हो सके और रहिका समाज जिस तरह से कमेटी में अध्यक्ष रत्ती लाल यादव, कोषाध्यक्ष रंजन झा, सचिव अनिल झा, उपाध्यक्ष विद्यानन्द ठाकुर, ललन ठाकुर, मोहन झा, कुशे कामत, अमन झा, अर¨वद झा, गोपल जी, दिपु मिश्रा, रामचंद्र साह समरस समाज सुसंगठित होकर एकता के मोती की माला में गुथे हुये हैं यही असली भारत व भारतीयता की परिभाषा है और माता काली की कृपा से ये इसी तरह बरकरार रहे व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं होता बिचार ,उदार रखना ही असली बन्दना है आप लोंगो ने मुझे बुलाया व सम्मान दिया इसके लिए में माता काली सहित उनके अनुयायी कमिटी का आभारी हूँ मुख्य अतिथि व उद्घाटन कर्ता के बाद मंच पर जिला काँग्रेस अध्यक्ष शितलाम्बर झा व पंचायत की मुखिया निभा देवी को भी रंजन झा व उनके अन्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया स्वागत गान गायक अमृत द्वारा गणेश बन्दना का के किया गया।

मौके पर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति धर्मेंद्र मिश्र शशिधर झा विस्फी विधानसभा युवा उपाध्यक्ष प्रशांत झा विधाकर झा राजेंद्र यादव देवो शाह राजू झा विनोद यादव बैजनाथ मिश्र अनिल अमन झा सहित कई लोग उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी