बगैर तालमेल चुनाव लड़ेगी एनएसयूआइ

छात्र संघ के चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों की गतिविधि काफी बढ़ गई है। इसको लेकर एनएसयूआइ द्वारा कांग्रेस कार्यालय ललित भवन में तावीश अहमद शेख की अध्यक्षता में घोषणा पत्र जारी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Feb 2018 02:59 AM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 02:59 AM (IST)
बगैर तालमेल चुनाव लड़ेगी एनएसयूआइ
बगैर तालमेल चुनाव लड़ेगी एनएसयूआइ

मधुबनी। छात्र संघ के चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों की गतिविधि काफी बढ़ गई है। इसको लेकर एनएसयूआइ द्वारा कांग्रेस कार्यालय ललित भवन में तावीश अहमद शेख की अध्यक्षता में घोषणा पत्र जारी किया गया। मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक जमाल हुसैन, प्रभाष ¨सह, ज्ञाणेन्द्र कुमार झा ने बताया कि एनएसयूआइ अपने दम पर बगैर किसी से तालमेल किए अकेला चुनाव लड़ेगी। जिले के सभी महाविद्यालयों से विभिन्न पदों के लिए एनएसयूआइ प्रत्याशी देगी। मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाबंर झा, प्रदेश संगठन सचिव कृष्णकांत झा गुड्डू, जय कुमार झा, विजय कुमार झा भोला, प्रमोद मंडल, पवन यादव, एनएसयूआइ के अनुरंजन ¨सह, रितेश झा, खुशी पाठक, संदीप कुमार पासवान, सुजीत झा, दीपू झा, अशोक कुमार मंडल, विभाकर झा सहित अन्य मौजूद थे। घोषणा पत्र में सभी महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, ससमय नामांकन व परीक्षा का संचालन, महाविद्यालयों में सीसीटीभी कैमरा, वाइ-फाइ की सुविधा, शिक्षकों, कर्मियों के रिक्त पदों पर बहाली, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, महाविद्यालयों में नियमित रुप से वर्ग संचालन सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई है।

chat bot
आपका साथी