निदेशक मंडल चुनाव को 34 अभ्यर्थियों ने किए नामांकन

जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, मधुबनी के निदेशक मंडल के चुनाव को लेकर सोमवार को कुल 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 01:50 AM (IST)
निदेशक मंडल चुनाव को 34 अभ्यर्थियों ने किए नामांकन
निदेशक मंडल चुनाव को 34 अभ्यर्थियों ने किए नामांकन

मधुबनी। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, मधुबनी के निदेशक मंडल के चुनाव को लेकर सोमवार को कुल 34 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ सुनील कुमार ¨सह के कार्यालय प्रकोष्ठ में उनके समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर अभ्यर्थियों के समर्थक भारी संख्या में गर्मजोशी से कड़ाके की ठंड में भी डटे रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद जैसे ही अभ्यर्थी निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ से बाहर निकलते थे कि समर्थकों द्वारा उन्हें फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया करते थे। उक्त निदेशक मंडल के चुनाव को लेकर सोमवार को ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नामांकन हेतु महज एक दिन की तिथि ही निर्धारित की गई थी। सोमवार को जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, मधुबनी के अध्यक्ष पद हेतु तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में को-ऑपरेटिव बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष नवेन्द्र झा (तरैया पंचायत पैक्स अध्यक्ष, मधवापुर), निदेशक मंडल के निवर्तमान निदेशक सुजन कांत ठाकुर (सुगौना दक्षिण पंचायत पैक्स, राजनगर) तथा ब्रह्मानंद यादव (फुलपरास पंचायत पैक्स, फुलपरास) शामिल हैं। नवेन्द्र झा एवं सुजनकांत ठाकुर ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सात अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों में विश्वजीत कुमार ¨सह (शंभुआर पंचायत पैक्स, रहिका), हर्ष नारायण ठाकुर (सिसवार पंचायत पैक्स, पुलपरास), राम बहादुर यादव (सुदै रतौली पंचायत पैक्स, घोघरडीहा), महेश प्रसाद यादव (महेशवाड़ा पंचायत पैक्स, बाबूबरही), श्रीष्ठ नारायण मिश्र (हरिपुर दक्षिण पंचायत पैक्स, कलुआही), अर¨वद नारायण चौधरी (नवानी पंचायत पैक्स, झंझारपुर) तथा ललित नारायण ¨सह (नगवास पंचायत पैक्स, बेनीपट्टी) शामिल हैँ। इसके अलावा निदेशक मंडल सदस्यों के लिए 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि निदेशक मंडल सदस्य के लिए अजा-महिला के लिए आरक्षित पद हेतु एक भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं करने के कारण यह पद रिक्त ही रह गया। वहीं निदेशक मंडल सदस्य पद के चुनाव के तहत जहां कई अभ्यर्थियों का निर्विरोध चुना जाना भी तय हो गया है, वहीं नामांकन के अभाव में कुछ कोटि में सदस्य का पद रिक्त भी रह जाएंगे। उल्लेखनीय है कि दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 09 जनवरी मंगलवार को की जाएगी। जबकि नामांकन वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटित करने के लिए 10 जनवरी की तिथि निर्धारित है। 18 जनवरी को पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक मतदान एवं मतदान समाप्ति के बाद इसी दिन मतगणना भी कराया जाएगा। गौरतलब है कि उक्त चुनाव को लेकर कट ऑफ डेट 31 अक्टूबर 2017 के आधार पर तैयार किए गए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया जा चुका है। उक्त चुनाव में कुल 404 मतदाता भाग लेंगे। मतदाताओं में पैक्स अध्यक्ष तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी