सड़क सुरक्षा माह में रोड एंबुलेंस से लगातार होगी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

मधुबनी। जिला पदाधिकारी सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 12:10 AM (IST)
सड़क सुरक्षा माह में रोड एंबुलेंस से लगातार होगी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत
सड़क सुरक्षा माह में रोड एंबुलेंस से लगातार होगी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

मधुबनी। जिला पदाधिकारी सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश की मौजूदगी में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में सड़क सुरक्षा सप्ताह की बजाए सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपा गया। इस बैठक में कहा गया कि 32 वीं सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन जिला परिवहन कार्यालय में 18 जनवरी को किया जाएगा। सडुक सुरक्षा माह के तहत प्रत्येक दिन सड़क सुरक्षा जागरुकता, सभी विद्यालयों में वाद-विवाद, पेंटिग, भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए एक दिन आधा घंटा का सत्र रखा जाएगा। जिसमें सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सावधानियां, चेतावनियां एवं मोटर वाहन चलाने के लिए साइनेज का व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा माह मनाने के लिए एनसीसी के द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न वाहन एसोसिएशन से वार्ता कर सभी वाणिजयिक वाहनों पर सड़क सुरक्षा संबंधी स्टीकर वाहनों पर लगाकर परिचालन के लिए हरी झंडी दिखाया जाएगा। सरकारी एवं निजी वाहनों पर भी सड़क सुरक्षा संबंधी स्टीकर लगाया जाएगा। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कला जत्था द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। जिले में उपलब्ध रोड एंबुलेंस से विभिन्न क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य सड़क सुरक्षा माह के दौरान लगातार जारी रहेगा। सड़क सुरक्षा माह के दौरान सभी एसडीओ, एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों को सघन वाहन जांच अभियान चलाकर दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। दो पहिया वाहन के चालक एवं पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सहित प्रत्येक व्यक्ति को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर उनका ड्राइविग लाइसेंस रद करने का निर्णय लिया गया। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर यह सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी