लकसेना गांव में शिक्षक के घर लाखों की चोरी

मधुबनी। फुलपरास थाना क्षेत्र के लकसेना गांव में बीती रात एक शिक्षक के घर में ताला तोड़कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:18 PM (IST)
लकसेना गांव में शिक्षक के घर लाखों की चोरी
लकसेना गांव में शिक्षक के घर लाखों की चोरी

मधुबनी। फुलपरास थाना क्षेत्र के लकसेना गांव में बीती रात एक शिक्षक के घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने डेढ़ लाख नगद एवं घर में रखें अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार लकसेना गांव निवासी शिक्षक संजय कुमार स्नेही के घर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जिस-जिस कमरे में घर के सदस्य सोए थे, उन सभी कमरों की कुंडी बाहर से लगा दी। सुबह जब गृहस्वामी की नींद खुली तो घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया। दरवाजा को खोलने की कोशिश की, लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण वे घर से बाहर नहीं निकल पाए। उन्होंने बगल के रूम में सोए हुए घर के अन्य सदस्य को मोबाइल फोन से जगाया और दरवाजा बाहर से खोलने को बोला। बगल के रूप में सोए लोग उठे तो उनका दरवाजा भी बाहर से बंद मिला। जिसके बाद पड़ोसी को फोन कर बुलाया और घर का दरवाजा खुलवाया। बाहर निकलने के बाद गृहस्वामी ने देखा कि बगल के दो-तीन कमरों का ताला टूटा था और घर के सभी सामान बिखरे पड़े थे। घर के अंदर बड़ा बक्सा एवं अलमीरा का ताला तोड़कर उस में रखा हुआ डेढ़ लाख रुपये के साथ-साथ अन्य सामानों की चोरी कर ली गई। शिक्षक संजय ने सुबह में चोरी की घटना की सूचना फोन पर थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया। गृहस्वामी शिक्षक संजय कुमार स्नेही ने चोरी का मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दिया है। शिक्षक संजय कुमार स्नेही ने कहा कि करीब 12 दिन पहले छह मई को उनके चचेरे भाई सुधीर कुमार मंडल के घर में इसी तरह से चोरी की घटना हुई थी जिसमें 30 हजार नगद और गहना-जेवर सहित अन्य सामानों की चोरी हुई थी। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि बढ़ रही चोरी की घटना पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। इधर, लॉकडाउन की अवधि में लकसेना गांव में 15 दिन के भीतर दो-दो चोरी की घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी