सुबह की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ी

मधुबनी। शुक्रवार सुबह करीब चार घंटे की वर्षा ने शहर की सूरत बिगाड़ दी। शहर में कोर्ट परिसर गदियानी चौक महाराजगंज ऑफीसर्स कॉलोनी बाबूसाहब चौक सूड़ी स्कूल चौक गदियानी चभच्चा चौक सुभाष चौक गोशाला रोड विनोदानंद झा कॉलोनी प्रगति नगर कॉलोनी तिरहुत कॉलोनी बिजली कॉलोनी खादी भंडार परिसर निजी बस पड़ाव सहित अन्य क्षेत्रों में जलजमाव से परेशानी बढ़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:42 PM (IST)
सुबह की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ी
सुबह की बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ी

मधुबनी। शुक्रवार सुबह करीब चार घंटे की वर्षा ने शहर की सूरत बिगाड़ दी। शहर में कोर्ट परिसर, गदियानी चौक, महाराजगंज, ऑफीसर्स कॉलोनी, बाबूसाहब चौक, सूड़ी स्कूल चौक, गदियानी, चभच्चा चौक, सुभाष चौक, गोशाला रोड, विनोदानंद झा कॉलोनी, प्रगति नगर कॉलोनी, तिरहुत कॉलोनी, बिजली कॉलोनी, खादी भंडार परिसर, निजी बस पड़ाव सहित अन्य क्षेत्रों में जलजमाव से परेशानी बढ़ गई। वहीं मैक्सी स्टैंड रोड से धोबिया टोल, कीर्तन भवन रोड, तिलक चौक इलाके में में जलजमाव की गंभीर स्थिति लोगों को घर से निकलने से रोक दिया बारिश के दिनों में शहर झील में तब्दील हो जाता है। कई मुहल्लों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर जाता है। वाट्सन, शिवगंगा, सूडी विद्यालय परिसर में जलजमाव की समस्या बन जाती है।

<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--

शहर के कई हिस्सों जलजमाव की समस्या गंभीर

शहर के वार्ड पांच व दस के बीच गदियानी चौक से बड़ी बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोगों की आवाजाही बाधित हो गया है। वार्ड 11 के शनिचर स्थान से आरके कालेज जाने वाली सड़क पर जलजमाव है। इधर स्टेडियम चौक से महराजगंज जाने वाली सड़क पर महारानी पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं वार्ड 30 के प्रगतिनगर कॉलोनी में मुख्य सड़क से मुमताज आलम मोम के घर तक सड़क व नाला के अभाव में जलजमाव व कीचड़ से पैदल आवाजाही मुश्किल हो गया है। शहर के विनोदानंद झा कॉलोनी के घरों में नाला का पानी प्रवेश कर गया है। कॉलोनी निवासी शैलेन्द्र कुमार झा ने बताया कि रेलवे गुमटी के निकट कैनाल जाम रहने से हल्की बारिश में कॉलोनी वासियों के घरों में नाला का पानी प्रवेश कर जाता है। कॉलोनी से जलनिकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या दूर नहीं हो रही है।

<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--<ढ्डद्धड्ड>--

स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना की गति धीमी

नगर परिषद के मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने बताया कि बरसात से पूर्व शहर के नालों की सफाई के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू की गई। अभियान की गति को तेज करने की जरूरत है। एक वर्ष पूर्व विधायक समीर कुमार महासेठ के प्रयास से शहर को जलजमाव से निजात के लिए स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना पर कार्य प्रारंभ हुआ था। कार्य की धीमी गति से निर्धारित तय सीमा तक कार्य पूरा होने से जलजमाव की समस्या दूर नहीं हो रही है। वहीं बुडको कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कार्य ठप हो गया था। कार्य शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी