Bihar Crime : मधुबनी में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

मधुबनी में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया है। मधुबनी और दरभंगा जिले के दर्जनों युवक शराब बनाने के इस धंधे को चला रहे हैं। बता दें कि हाल ही में पुलिस ने 11 अप्रैल वाहन चेकिंग कर दौरान ऑटो से स्प्रिट की बड़ी खेप पकड़ी थी। उसके साथ तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar Publish:Thu, 18 Apr 2024 12:00 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 12:00 PM (IST)
Bihar Crime : मधुबनी में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश, पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

HighLights

  • शराब के धंधे में मधुबनी एवं दरभंगा के दर्जनों युवक शामिल
  • 11 अप्रैल को पकड़े गए धंधेबाजों से पूछताछ में खुला राज

जागरण संवाददाता, मधुबनी। पंडौल थाने के बेलाही में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। बेलाही निवासी सुनील ठाकुर के पुत्र नीतीश ठाकुर के घर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब के नकली स्टिकर, खाली बोतल, ढक्कन, तैयार सीलबंद शराब बोतल आदि बरामद की।

शराब बनाने के इस धंधे में मधुबनी एवं दरभंगा जिले के दर्जनों युवक शामिल हैं। दरअसल, रहिका थाने के पुलिस पदाधिकारियों ने 11 अप्रैल को वाहन जांच के क्रम में आटो से स्प्रिट की बड़ी खेप ले जा रहे तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया था।

पंडौल थाना क्षेत्र के यमसम निवासी आटो चालक गंगाराम के पुत्र गुड्डू कुमार राम, दयाराम प्रसाद के पुत्र विकास कुमार चौरसिया तथा रघुनाथपुर बेलाही निवासी हरि यादव के पुत्र कमलेश यादव निवासी धंधेबाजों ने पूछताछ में बताया कि वे पंडौल थाने के बेलाही निवासी नीतीश ठाकुर व अन्य के साथ मिलकर नकली विदेशी शराब बनाते हैं।

सभी सामान को किया गया जब्त 

इसके बाद पंडौल थानाध्यक्ष रोहित कुमार, सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार व रहिका थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार आदि ने बुधवार देर शाम बेलाही में नीतीश ठाकुर के घर छापामारी की।

वहां से विदेशी शराब की सीलबंद 18 बोतल मिली। इसके साथ ही प्लास्टिक के बोरे में रखी शराब की 68 खाली बोतलें, बड़े पैमाने पर इंपीरियल ब्लू लिखा स्टिकर, ढक्कन बरामद हुए। बरामद सभी सामान को जब्त कर लिया।

स्थानीय लोगों में धंधेबाजों का खौफ

छापामारी टीम जब नीतीश ठाकुर के घर पहुंची तो कोई नहीं था, सभी फरार हो चुके थे। स्थानीय लोग नकली शराब बनाने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध बोलने से डर रहे थे।

जानकारी मिली कि नीतीश ठाकुर अपने सहयोगी शाहपुर निवासी सोनू चौधरी, अभिषेक झा, सुभाष उर्फ विक्रम झा, रघुनाथ बेलाही निवासी कमलेश यादव भौर पंचायत के बाबा चौक निवासी संतोष मिश्रा, बटुरी निवासी विश्वनाथ यादव, बेलाही निवासी लावा तथा दरभंगा जिले के कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर नकली विदेशी शराब बनाने का धंधा करता है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: RJD को एक और झटका! पूर्व सांसद ने छोड़ा 'लालटेन' का साथ; नीतीश के पाले में जाएंगे?

Lok Sabha Election 2024: बिहार में चौथे चरण का नामांकन आज से, इन 5 सीटों पर प्रत्याशी भर सकेंगे पर्चा

chat bot
आपका साथी