रोगी कल्याण समिति की बैठक में छाया रहा सफाई का मुद्दा

अनुमंडल अस्पताल में नियमित सफाई नहीं होने के मुद्दा रोगी कल्याण समिति की बैठक में छाया रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 12:17 AM (IST)
रोगी कल्याण समिति की बैठक में छाया रहा  सफाई का मुद्दा
रोगी कल्याण समिति की बैठक में छाया रहा सफाई का मुद्दा

मधुबनी। अनुमंडल अस्पताल में नियमित सफाई नहीं होने के मुद्दा रोगी कल्याण समिति की बैठक में छाया रहा। अस्पताल के सभा कक्ष में डीएस डॉ. किशोर चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक शुरु होते ही आरकेएस के सदस्यों ने अस्पताल की खासकर सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए अस्पताल प्रबंधक श्याम चौधरी पर सवालों की झड़ी लगा दी। अस्पताल में बेतरतीब गंदगी पर सवाल करते हुए अधिवक्ता लक्ष्मेश्वर ¨सह ने डीएस एवं प्रबंधक से पूछा कि आखिर यहां की व्यवस्था में सुधार क्यों नहीं हो पा रहा। प्रबंधक ने सफाई पर पूछे गए प्रश्नों का जबाव देते हुए बताया कि दिसंबर 2017 से रोगी कल्याण समिति में निर्णय लेकर नियमित सफाई नहीं किए जाने के कारण सफाई कार्य कर रहे एजेंसी से सफाई नहीं कराए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके कारण अस्पताल की नियमित सफाई नहीं हों रही है। इस पर सदस्यों ने बताया कि रोगी कल्याण समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया था कि प्रबंधन आरकेएस की राशि से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे। इसपर प्रबंधक का कहना था कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा दूसरे लोगों को सफाई कार्य पर लगाया गया था। किंतु पहले से सफाई कर रहे कर्मियों द्वारा उन्हें सफाई कार्य में बाधा पहुंचाया जाने लगा। जिसके कारण यहां नियमित सफाई नहीं हो पा रहा। इसपर सदस्यों ने प्रबंधक को बताया कि उनके द्वारा कभी भी इस समस्या की जानकारी सदस्यों को नहीं दी गई। उन्हें हिदायत दी कि सफाई कार्य में बहानेवाजी नहीं चलेगी। यहां की व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त किया जाए। बैठक में पूर्व में हुई बैठक की संपूष्टि के साथ ही यहां के आटीए लेवर रुम आदि को सुसज्जित करने एवं अस्पताल परिसर को पार्क का लूक देने पर भी चर्चां की गई। बैठक में डीएस डॉ. किशोर चंद्र चौधरी, डॉ. सुशील कुमार पूर्वे, डॉ. चंद्रशेखर चौधरी, नपं अध्यक्ष उषा देवी, जिला पार्षद किरण यादव, लक्ष्मेश्वर ¨सह, अनिता देवी, पवन झा, डॉ. बीके लाल, प्रबंधक श्याम चौधरी, दयानंद ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी