शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव व गंदगी से लोगों की बढ़ी परेशानी

मधुबनी । तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश के बाद गुरुवार को मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:39 PM (IST)
शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव व गंदगी से लोगों की बढ़ी परेशानी
शहर के कई मोहल्लों में जलजमाव व गंदगी से लोगों की बढ़ी परेशानी

मधुबनी । तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश के बाद गुरुवार को मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, लोगों की परेशानी अभी कम नहीं हुई है। जलनिकासी की सुविधा नहीं होने के कारण शहर के कई इलाके अभी भी जलजमाव की चपेट में हैं। लोगों को चिता है कि यदि फिर बारिश हुई तो स्थिति सुधरने की जगह और बिगड़ेगी। गुरुवार को लोगों को बारिश से राहत जरूर मिली है, लेकिन बारिश की संभावना अभी समाप्त नहीं हुई है। बारिश रुकने से कुछ इलाकों में तो स्थिति में सुधार हैं, लेकिन कई इलाकों में अभी भी सड़कों पर जलजमाव के कारण लोग आवागमन की समस्या झेल रहे हैं। लोगों के घरों में घुसा बारिश व नालों का पानी अब धीरे-धीरे निकलने लगा है। इधर, तीन दिनों की बारिश के कारण शहर में सफाई व्यवस्था भी चरमराई रही। शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। एक तरफ जलजमाव, दूसरी तरह गंदगी की सरांध ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। जलजमाव में कमी हो रही है, लेकिन गंदगी की सफाई नहीं होने से लोगों की मुश्किलें बरकरार हैं। शहर के अधिकांश कैनाल जाम होने के कारण कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। मधुबनी-दरभंगा मुख्य सड़क पर नाला निर्माण कार्य चलने के कारण जलजमाव के बीच जाम की समस्या बनी रहती है। शहर के तिरहुत कॉलोनी, बीएन झा कॉलोनी, प्रगति नगर, कॉलेज रोड सहित कई मोहल्लों में जलजमाव का संकट अभी भी बना हुआ है। नगर निगम प्रशासन सफाई व जलनिकासी के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है। तिरहुत कॉलोनी निवासी राजेश कुमार झा, मुकेश पाठक, नीतीश सिंह, अमन कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि कई बार नगर आयुक्त को फोन किया, लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे। जनता की परेशानी से नगर निगम प्रशासन बेखबर है।

chat bot
आपका साथी