पुलवामा में आतंकी हमले के शहीदों को किया शत शत नमन

जम्मू काश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में जगह जगह कैंडल मार्च, श्रद्धांजलि व शोक सभा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन आदि कार्यक्रम का सिलसिला थम नहीं रहा है। आम जनता से लेकर हर वर्ग इस घटना से मर्माहत व आक्रोशित है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:56 AM (IST)
पुलवामा में आतंकी हमले के शहीदों को किया शत शत नमन
पुलवामा में आतंकी हमले के शहीदों को किया शत शत नमन

मधुबनी। जम्मू काश्मीर के पुलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में जगह जगह कैंडल मार्च, श्रद्धांजलि व शोक सभा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन आदि कार्यक्रम का सिलसिला थम नहीं रहा है। आम जनता से लेकर हर वर्ग इस घटना से मर्माहत व आक्रोशित है। स्थानीय इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्राचार्य फिरोज आलम की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें शहीदों की याद में कैंडल जलाकर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर उप प्राचार्य ठाकुर नरेन्द्र प्रताप ¨सह ने कहा कि स्कूल के बच्चे देश के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं। वहीं एस के ठाकुर प्रतिभा इंगलिश स्पॉट टाउन क्लब रोड मधुबनी के प्रांगण में सीआरपीएफ के वीर जवानों की शहादत को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। छात्रों ने तिरंगा के साथ कैंडल मार्च निकाला। शाहिद वीर जवान अमर रहे के नारों के बीच टाउन क्लब रोड मधुबनी से थाना मोड़, समाहरणालय गेट के सामने अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। एस के ठाकुर ने कहा कि हम उन सभी शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हैं जिन्होंने अपना वीर सपूत खोया है। हम घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते है कार्यक्रम में श्वेता कुमारी, मोहिनी कुमारी, निकिता कुमारी, शाना शिद्दकी, उमेहबीबा, जुही, सुमन, निधि, निशा, खुशबू, नितु कुमारी, रितु कुमारी, बन्दना, मनीषा, सिन्धू, ¨पकी, अनिशा, मनीष कुमार, देव कुमार, सोनु, पंकज, अविनाश ठाकुर, सोमदेव, पवन दास, प्रवीण दास, कमलेश, विकास, महादेव राय, विश्वनाथ महतो, राकेश कुमार, अमन ¨सह, माधव झा, राजकुमार ¨सह, पंकज सहित सैकड़ों छात्र और छात्राओं की उपस्थिति थी । इधर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूूल के प्रांगण में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीदो की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उदय जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। श्रद्धांजलि सभा में सुखदेव राउत, डॉ रमण कुमार, डॉ शंकर, ¨प्रसीपल राकेश कुमार श्रीवास्तव ने शोक संवेदना व्यक्त की। मंच संचालन शिक्षक माधव लाल दास ने किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक जेसी झा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी। मौके पर स्कूल के सभी कर्मियों ने एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया।

शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में बलिदानियों के सम्मान में स्टेशन के प्रांगण मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सार वाक्य तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे न रहें। इस सभा में आरएसएस के जिला कार्यकारिणी एवं नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व आमजन ने हिस्सा लिया। इसी क्रम में वीर वंदना की गई और कहा गया कि राष्ट्र के रक्षार्थ अपने जीवन दीप का बलिदान करना हमारे देश के वीर सपूतों से सीखना चाहिए।

कैंडल मार्च निकाल जताया शोक

रहिका के जनकनंदिनी पुस्तकालय द्वारा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया जो सतलखा डीह होते हुए रहिका विद्यापति चौक पहुंचा जहां आतंकवादी मसूद अजहर का पुतला जलाया गया। कार्यक्रम में विरेन्द्र कुमार झा, संदीप कुमार सहनी, मो.सद्दाम हुसैन, बाल्मिकी सहनी, रविन्द्र कुमार आजाद, विवेक कुमार, पप्पू ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

सपा ने किया शोक सभा

जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया आश्रम में शहीदों को श्रद्धाजलि देने के लिए जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ¨सह, मो.औसाफ लडडन, आनंद मोहन, सुधीर चौधरी, आजाद गुप्ता, देवनारायण यादव, कुशेश्वर ¨सह, शोएब अख्तर, जयचंद्र झा, नवीन झा, मो.नसीम, सनाउल्लह अंसारी, हदीशा खातून, सुमित्रा देवी, दिलीप राम आदि थे।

शहीदों को किया शत शत नमन

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में आतंकी हमले में शहीदों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिला सचिव बेचन झा ने शहीदों को शत शत नमन करते हुए कहा कि आतंकी हमले में बलिदान हुए शहीदों को राष्ट्र हमेशा कृतज्ञ रहेगा। मौके पर प्रमंडलीय सचिव विजय चंद्र दूबे, गौड़ीकांत मिश्र, नंद कुमार मिश्र, मो.निजामुद्दीन, शंभु कुमार झा, वसंत ठाकुर, रंजीत पासवान, मिथिलेश कुमार रंजन सहित दर्जनों अन्य थे।

शहीद सैनिकों व परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त

जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीदों व उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। श्री झा ने कहा कि सरकार पाकिस्तान के विरूद्ध सख्त कदम उठाकर अपमान का बदला ले। इस मौके पर ज्योति रमण झा, मनोज मिश्र, जय कुमार झा, गणेश झा, सुरेश चंद्र झा रमण, ऋषिदेव ¨सह, कृष्ण कुमार झा, अकील अंजुम, मिथिलेश झा, रविन्द्र कुमार, सुनीत यादव, विश्वनाथ पासवान, योगेन्द्र मिश्र, विश्वंभर झा, विनय झा, अनिलचंद्र झा, प्रफुल्ल चंद्र झा, मुकेश कुमार पप्पू, अख्तर हुसेन, अशोक कुमार, ओम प्रकाश ¨सह, श्रवण कुमार, धनेश्वर ठाकुर, मो.साबिर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी