गैस एजेंसी में होम डिलेवरी की हो रही खानापूर्ति

जयनगर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी के अध्यक्षता आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 10:04 PM (IST)
गैस एजेंसी में होम डिलेवरी की हो रही खानापूर्ति
गैस एजेंसी में होम डिलेवरी की हो रही खानापूर्ति

मधुबनी। जयनगर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी के अध्यक्षता आयोजित की गई। रामचन्द्र साह ने गैस एजेंसियों द्वारा होम डिलेवरी के नाम पर खानापूरी करने का मामला उठाया। मिथिलेश पासवान ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण में अधिक राशि लेने का मामला उठाया। उन्होंने पेंशन योजना को स्वीकृत करने की मांग की। भूषण ¨सह ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने एफसीआई द्वारा उपभोक्तओं को वितरण करने के लिए सड़ा चावल आपूर्ति करने का मामला उठाया। सदस्यों ने दीपावली जैसे त्योहारों के अवसर पर लोगों को केरोसिन तेल उपलब्ध कर वितरण करने की मांग की। जगदंबा देवी ने 2017 के आवेदक को राशन कार्ड मुहैया कराने की मांग की। सदस्यों ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हो रही अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की

।बैठक में बासोपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, जयनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, रामचन्द्र साह, भूषण ¨सह, जगदंबा देवी, रामाधीन पासवान, साबिर अली, प्रदीप पासवान, मिथिलेश पासवान, रामविनोद ¨सह, राधे प्रसाद ¨सह, दीपक कुमार चौधरी, विनय ¨सह, पुरुषोत्तम गुप्ता समेत अनुश्रवण समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे। अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकांश विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी