वार्षिक परीक्षा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का काम शुरू

मधुबनी। बेनीपट्टी संकुल संसाधन केन्द्र राजकीय मध्य विद्यालय बेनीपट्टी में सोमवार को छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका की जांच कर मूल्यांकन पंजी एवं मूल्यांकन प्रपत्र में संधारित करने व प्रतिवेदन तैयार किये जाने के कार्य प्रारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:40 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:40 PM (IST)
वार्षिक परीक्षा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का काम शुरू
वार्षिक परीक्षा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का काम शुरू

मधुबनी। बेनीपट्टी, संकुल संसाधन केन्द्र राजकीय मध्य विद्यालय बेनीपट्टी में सोमवार को छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका की जांच कर मूल्यांकन पंजी एवं मूल्यांकन प्रपत्र में संधारित करने व प्रतिवेदन तैयार किये जाने के कार्य प्रारंभ हुआ। संकुल समन्वयक सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय बेनीपट्टी के सभागार में संकुल स्तर पर वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिणाम की मूल्यांकन पंजी, पंजी प्रपत्र में संधारित करने, विद्यालय एवं संकुल स्तरीय सारणीय प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार करने तथा प्रगति पत्रक में बच्चों के परिणाम को संधारित करने का कार्य चल रहा है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के क्रम में यह सुनिश्चित किया जाएगा की किसी भी शिक्षक द्वारा अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तर पुस्तिका की जांच नहीं की जाय। उत्तरपुस्तिका जांच कार्य में प्रत्येक 80 बच्चों पर एक शिक्षक को संकुल स्तर पर आमंत्रित किया गया है। वर्ग पांच व आठ वर्ग के छात्र-छात्रा की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन की जा रही है। वार्षिक परीक्षा की मूल्यांकन में सोनी कुमारी, आहमदी खातून, किरण कुमारी, विनीता कुमारी, मिली कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, देवचंद्र साफी सहित ग्यारह शिक्षक को लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी