नल-जल एवं गली-नाली योजना की राशि गबन करने वालों पर दर्ज करें प्राथमिकी : डीएम

मधुबनी। नल-जल एवं गली-नाली योजना की राशि गबन करने वालों पर अब प्राथमिकी दर्ज होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:12 AM (IST)
नल-जल एवं गली-नाली योजना की राशि  गबन करने वालों पर दर्ज करें प्राथमिकी : डीएम
नल-जल एवं गली-नाली योजना की राशि गबन करने वालों पर दर्ज करें प्राथमिकी : डीएम

मधुबनी। नल-जल एवं गली-नाली योजना की राशि गबन करने वालों पर अब प्राथमिकी दर्ज होगी। इसके साथ ही इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं को 15 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने दिया है। वे बुधवार को वीडियो कान्फ्रेसिग के माध्यम से अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे थे। जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों ने भी इस बैठक में भाग लिया। डीएम ने फेस मास्क लगाओ अभियान की प्रगति, सार्वजनिक एवं कार्य स्थलों पर बिना फेस मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूली की स्थिति, आपदा संपूर्ति पोर्टल पर की गई मिसमैच नाम वाले इंट्री में सुधार की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना की अद्यतन स्थिति, कमला नदी में संभावित बाढ़ को लेकर की गई तैयारी की भी समीक्षा की गई। वहीं, तटबंध किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट करने एवं ग्रुप सी व डी के कर्मियों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन की प्रगति की समीक्षा भी डीएम ने की। डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन में योजना राशि का गबन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उक्त दोनों निश्चय योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में 15 जुलाई तक पूर्ण करने-कराने का सख्त निर्देश डीएम ने दिया। आपदा संपूर्ति पोर्टल पर रिजेक्टेड एवं मिसमैच नाम को अविलंब सुधार करने का भी निर्देश डीएम ने जिले के सभी बीडीओ को दिया, ताकि लाभार्थी को अविलंब भुगतान किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने फेस मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने एवं बिना फेस मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर पकड़े गए लोगों से 50 रुपये जुर्माना वसूलने एवं एक फेस मास्क निश्शुल्क देने का आदेश भी सभी पदाधिकारियों को दिया। इस बैठक में अपर समाहर्ता अवधेश राम, उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी आदि भी मौजूद थे।

--------------

chat bot
आपका साथी