डीएम ने कार्यपालक अभियंता से किया जवाब तलब

जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मधुबनी के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2019 10:56 PM (IST)
डीएम ने कार्यपालक अभियंता से किया जवाब तलब
डीएम ने कार्यपालक अभियंता से किया जवाब तलब

मधुबनी। जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मधुबनी के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब किया है। झंझारपुर प्रखंड के संतनगर पंचायत में विभिन्न योजनाओं में कथिततौर पर मनमाने तरीके से तकनीकी जांच करने की शिकायत के आलोक में डीएम ने उक्त कार्रवाई किया है। इस मामले में उनसे पहले भी स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो समर्पित नहीं किया गया। जिस कारण डीएम ने इस कृत्य को स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करार देते हुए एक बार फिर उक्त कार्यपालक अभियंता से पत्र प्राप्ति के दस दिनों के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निदेश दिया है। अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए उनके प्रशासी विभाग को प्रतिवेदित कर दिए जाने की भी चेतावनी दी गई है।

इस बाबत जारी पत्र में डीएम ने उल्लेख किया है कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा पारित आदेश के आलोक में संतनगर की मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता के द्वारा विभिन्न योजनाओं में मुखिया पति चन्ने सदाय को अभिकर्ता बनाकर सरकारी नियमों के विपरीत सरकारी राशि के गबन के आरोपों की संयुक्त जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में जांच दल गठित की गई थी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन किया गया। लेकिन इस जांच प्रतिवेदन के आलोक में आवेदक श्याम नरेश यादव के द्वारा सूचित किया गया कि मामले की तकनीकी जांच मनमाने ढ़ंग से की गई है। जिस कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, लेकिन अद्यतन उनके स्तर से स्पष्टीकरण अप्राप्त है।

chat bot
आपका साथी