मोबाइल ट्रैकिग से बाहर से आए लोगों का लगाया जा रहा पता

मधुबनी। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:12 AM (IST)
मोबाइल ट्रैकिग से बाहर से आए लोगों का लगाया जा रहा पता
मोबाइल ट्रैकिग से बाहर से आए लोगों का लगाया जा रहा पता

मधुबनी। कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है। जिले में विदेश व राज्य के दूसरे स्थान से आने वाले लोगों की खोज की जा रही है। ताकि, सभी की स्क्रीनिग व जरूरत होने पर जांच कराई जा सके। अब इसके लिए मोबाइल ट्रैकिग कराई जा रही है। इससे यह पता चल सकेगा कि कौन व्यक्ति कब कहां थे। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से आए लोगों की खोज की जा रही है। वहीं निजामुद्दीन या अन्य तब्लीगी जमात से घर आने वाले जमातियों की तलाश युद्ध स्तर पर की जाने लगी है। जिले के 292 लोगों की सूची जारी:

सूत्रों की मानें तो ऐसे संक्रमित लोगों के कारण सरकार और आम आदमी की परेशानी बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया था। अब उस अवधि को बढ़ाने की नौबत आ गई है। बताया जाता है कि प्रशासनिक तंत्र ने तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों के मोबाइल नंबर खोज लिए हैं। अब उनके सिम कार्ड को ट्रैक करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इस प्रणाली से जमात में शामिल लोगों के साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों का भी पता चल जाएगा। अब तक मोबाइल ट्रैक कर जिला क्षेत्र में 292 लोगों की सूची जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार इस सूची में झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के 16 व्यक्ति शामिल हैं। ये सभी लोग या तो तब्लीगी जमात में शामिल थे अथवा किसी न किसी रूप में उनके संपर्क में आए थे। उन सभी लोगों की खोज प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से 16 लोगों के शामिल होने की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। इसमें से कुछ लोग अब भी दिल्ली से घर नहीं लौटे हैं। घर लौटने के बाद कुछ लोगों की स्क्रीनिग कर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। सूची के आधार पर अन्य बचे हुए लोगों की खोज की जा रही है।

chat bot
आपका साथी