धंधेबाव व शराबी गिरफ्तार

मधुबनी। जयनगर थाना पुलिस ने शराब पीकर अपने स्वजनों को प्रताड़ित करने के आरोप में एक शरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:42 PM (IST)
धंधेबाव व शराबी गिरफ्तार
धंधेबाव व शराबी गिरफ्तार

मधुबनी। जयनगर थाना पुलिस ने शराब पीकर अपने स्वजनों को प्रताड़ित करने के आरोप में एक शराबी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी जयनगर गरही टोल निवासी गोविद पासवान बताया जाता है।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, जयनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक शराब तस्कर को तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एक शराब तस्कर पुलिस को देखते ही शराब छोड़कर भाग खड़ा हुआ। गिरफ्तार शराब तस्कर जयनगर बलुआ टोल निवासी हर्षित कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान बलडीहा बांध पर एक शराब तस्कर को माथे पर गठरी में बांध कर देसी और विदेशी शराब नेपाल से तस्करी कर लाते समय दबोचा गया, एक शराब तस्कर गठरी को छोड़कर नेपाल की ओर भाग खड़ा हुआ। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। 18 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज धराए रहिका। रहिका थाना पुलिस ने बाइक पर लदे शराब सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दोनों के विरूद्ध मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बेनीपट्टी से रहिका की ओर जा रही बाइक से शराब जा रही है। सूचना मिलने के बाद रहिका थाना पुलिस दल-बल के साथ रहिका इंसाफ चौक से पोखरौनी जाने वाले मार्ग पर पहुंची। वहां पुलिस की गाडी देख बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा। उसे भागता देख पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा। गाडी पर लदे 18 लीटर शराब को बरामद किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया है कि बेनीपट्टी से शराब की खेप उठाता है और बेचने के बाद मुनाफा अपने पास लेता है और लागत मूल्य की राशि उसे सुपुर्द करता है। शराब के नशे में हंगामा करता युवक गिरफ्तार पंडौल। पंडौल थाना के एएसआई मनोज कुमार सिंह सशस्त्र पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर थे। रविवार की देर रात बिरौल चौक के निकट एक युवक को शराब के नशे में गालीगलौज व हंगामा करते पाया गया। उक्त व्यक्ति को पकड़ पंडौल थाना लाया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भगवतीपुर निवासी अशोक साह के पुत्र भुवन साह के रूप में हुई। जिसे पंडौल पीएचसी मेडिकल जांच के लिए पकड़ कर ले जाया गया। जांचोंपरांत चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की। तदुपरांत उक्त शराबी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी