अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत, महिला समेत दो जख्मी

मधुबनी। फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर फुलपरास पूर्वी टोल के निकट रविवार को एक बाइक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:51 PM (IST)
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत, महिला समेत दो जख्मी
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत, महिला समेत दो जख्मी

मधुबनी। फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर फुलपरास पूर्वी टोल के निकट रविवार को एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फुलपरास थाना क्षेत्र में एनएच-57 पर घटी घटना। घायल महिला डीएमसीएच रेफर, लोगों ने कुछ देर के लिए किया सड़क जाम। मृतक की पहचान लौकही थाना क्षेत्र ककरडोभ गांव निवासी ब्रह्मदेव राम के 20 वर्षीय पुत्र रंजित कुमार राम के रूप में हुई है। हादसे में जख्मी की पहचान ककरडोभ निवासी मुंद्रिका देवी व फुलपरास पूर्वी टोल निवासी जगदीश यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने बाइक पर मुंद्रिका देवी को बैठाकर भपट्टियाही से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। फुलपरास पूर्वी टोल के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगने के साथ ही बाइक चालक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक पर सवार जख्मी महिला मुंद्रिका देवी एवं राहगीर जगदीश यादव को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से जख्मी महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। स्थानीय लोगों से सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

chat bot
आपका साथी