आधुनिक समय में विज्ञान की अति आवश्यकता : डीपीओ

मधुबनी। आज के आधुनिक समय में विज्ञान के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं। इसलिए बच्चों में वै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 12:08 AM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 12:08 AM (IST)
आधुनिक समय में विज्ञान की अति आवश्यकता : डीपीओ
आधुनिक समय में विज्ञान की अति आवश्यकता : डीपीओ

मधुबनी। आज के आधुनिक समय में विज्ञान के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं। इसलिए बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जागृत करना आवश्यक है, और यह तभी संभव है जब आप स्वयं जागृत होंगे। उक्त बातें रीजनल सेकेंडरी स्कूल के डिजिटल क्लास में 28वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए डीपीओ नवीन ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि मधुबनी की धरती विज्ञान के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है और रीजनल के छात्र-छात्रा नेशनल विज्ञान कांग्रेस में भी शामिल हो चुके हैं। इसलिए, आगे भी यह इतिहास कायम रहे, इसके लिए शिक्षक को विज्ञान के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। वहीं, बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य संरक्षक विद्यालय के निदेशक डॉ. आरएस पांडेय ने कहा कि हमने अपना विवेक खो दिया और अपनी उदर पूर्ति की ही चिता करते रहे, जिस कारण प्रकृति का भी शोषण करते रहें। इसलिए अपने विवेक को जागृत कर विज्ञान के बल पर प्रकृति और समाज को रक्षित पोषित करें। तभी आप समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। प्राचार्य सह शैक्षणिक समन्वयक मनोज कुमार झा ने कहा कि विज्ञान का ही देन है कि आज इस कमरे में बैठकर डिजिटल के माध्यम से विज्ञान कांग्रेस हो रहा है। आरएमएस के रमण कुमार झा ने कहा की बड़ी चिता का विषय है कि हम शिक्षक जागृत नहीं हो रहे हैं। ई. प्रत्यूष परिमल ने कहा कि विज्ञान के नए-नए अविष्कार ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे हैं। विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि आज जन जन में विज्ञान छुपा है, जरूरत है इसे निखारने की और इसका विकास के कार्य में उपयोग करने का। इस अवसर पर जिला समन्वयक संतोष कुमार मिश्र चुन्नू ने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस के स्थापना काल से ही यह जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में भी परचम लहराता रहा है। मुझे आशा है कि आगे भी यह जिला विज्ञान के विकास में पीछे नहीं रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मेंद्र पांडेय, अमित कुमार शाही, रविद्र झा, पंकज कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी