मधुबनी में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जनाक्रोश उमड़ा

मधुबनी में अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा मचाया और सड़क जाम कर दिया।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 11:16 PM (IST)
मधुबनी में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जनाक्रोश उमड़ा
मधुबनी में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, जनाक्रोश उमड़ा

मधुबनी [जेएनएन]। जयनगर बस्ती निवासी व किराना व्यवसायी राम विलास कापड़ी (55) की जयनगर शहर के सुभाष चौक पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है। यह घटना तब हुई जब राम विलास दुकान से घर को लौट रहे थे।

पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी और भाग निकले। आनन-फानन में उन्हें अनुमंडल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अनुमंडल अस्पताल परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।इधर, लोगों ने शव को शहीद चौक पर रख सड़क को जाम कर दिया। जयनगर में मंगलवार रात किराना व्यवसायी राम विलास कापड़ी की हुई हत्या के खिलाफ बुधवार को जयनगर की सारी दुकानें बंद हैं। व्यवसायी के हत्यारे की गिरफ्तारी और मृतक के परिजन को उचित मुआवजा की मांग को लेकर आज सुबह से लोगों ने सड़क जाम कर रखा है।

chat bot
आपका साथी