सीपीआई एमएल ने पीएम का पुतला फूंका

मधुबनी। नोटबंदी के विरोध में गुरुवार को जयनगर स्टेशन चौक पर भाकपा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।

By Edited By: Publish:Fri, 25 Nov 2016 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Nov 2016 03:00 AM (IST)
सीपीआई एमएल ने पीएम का पुतला फूंका

मधुबनी। नोटबंदी के विरोध में गुरुवार को जयनगर स्टेशन चौक पर भाकपा एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन स्थल पर भाकपा अंचल मंत्री नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य परिषद सदस्य अमीरुद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 एवं 1000 के नोट को बंद कर देश में आर्थिक आपातकाल लाने का काम किया है। आज पूरा देश लाइन में खड़ा है। हजार दो हजार के लिए लोग मोहताज बने हुए हैं। शादी विवाह के लिए ढाई लाख रुपये दिए जाने की घोषणा हवा-हवाई साबित हो रहा है। लोगों के घरों में बीमार हो जाने पर पैसे के अभाव में इलाज कराना मुश्किल साबित हो रहा है। सभा का भाकपा माले के अंचल मंत्री भूषण ¨सह, गुड्डू गुप्ता, भाकपा के सूरज ठाकुर, नगर मंत्री श्रवण साह, तेतर यादव, प्रमोद ठाकुर समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी