वार्ड सदस्य के बिना सेविका, सहायिका चुने जाने की शिकायत

अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल पंचायत स्थित वार्ड 6 में सेविका व सहायिका के चयन में अनियमितता करने का रोचक मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 10:24 PM (IST)
वार्ड सदस्य के बिना सेविका, सहायिका चुने जाने की शिकायत
वार्ड सदस्य के बिना सेविका, सहायिका चुने जाने की शिकायत

मधुबनी। अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल पंचायत स्थित वार्ड 6 में सेविका व सहायिका के चयन में अनियमितता करने का रोचक मामला सामने आया है। शिकायत है कि सेविका व सहायिका का चयन वार्ड सदस्य की जानकारी के बिना ही कर लिया गया है। वार्ड 6 के सदस्य भगवान झा ने एसडीएम से इसकी शिकायत कर न्याय संगत पहल कर दुबारा आमसभा कराने की मांग करते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

ये है मामला: महरैल पंचायत के वार्ड 6 में 3 जनवरी 2019 को सेविका व सहायिका के चयन के लिए आम सभा की तिथि निर्धारित की गई थी। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा संबंधित वार्ड सदस्य को 3 जनवरी 2019 की जगह 3 जनवरी 2018 का पत्रांक 375 दिनांक 29 दिसंबर 2018 को मुहैया कराने के लिए भेजा गया। गलत पत्र को वार्ड सदस्य लेने से मना करते हुए सीडीपीओ को इसकी जानकारी दी। दुबारा पत्र मुहैया कराने को उन्हे कहा। लेकिन, सीडीपीओ दुबारा पत्र मुहैया नहीं कराया। बिना वार्ड सदस्य को सूचित किए अवैध तरीके से आम सभा कर सेविका और सहायिका चयन कर लिया गया। वार्ड सदस्य भगवान झा ने लगभग एक सौ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन एसडीएम को मुहैया कराने के बाद कहा है कि सेविका व सहायिका के चयन मामले को लेकर होने वाली आमसभा के अध्यक्ष संबंधित वार्ड सदस्य होते हैं। इसे दरकिनार कर आम सभा बुलाई गई जो अवैध है। जबकि आईसीडीएस के पत्रांक 990 दिनांक 5 अप्रैल 2016 के मुताबिक वार्ड सदस्य चयन समिति के अध्यक्ष होते हैं।

कहते हैं अधिकारी:

एसडीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया है कि आवेदन मिला है। संबंधित बीडीओ को जांच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी