प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 45 कर्मियों से स्पष्टीकरण

मधुबनी। विधानसभा चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 45 कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:59 PM (IST)
प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 45 कर्मियों से स्पष्टीकरण
प्रशिक्षण से गायब रहने वाले 45 कर्मियों से स्पष्टीकरण

मधुबनी। विधानसभा चुनाव के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के 45 कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इनमें पीएनबी बाबूबरही, खोजपुर, कुल्हरिया और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक बाबूबरही के कर्मी समेत कई शिक्षक शामिल हैं। बता दें कि इन कर्मियों का प्रशिक्षण 11 अक्टूबर को दिन के 10 से एक बजे तक था। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने से प्रतीत होता है कि ये निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की अनदेखी एवं सफलता पूर्वक क्रियान्वयन मे बाधा उत्पन्न कर रहें हैं। दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का निर्देश है। वरना इनके विरूद्व बिहार सरकारी सेवा आचार नियमावली और रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट 1951 में निहित निर्देश के तहत विधि सम्मति कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी