समस्याओं से कराह रहा चननपुरा गांव

शैक्षणिक, राजनीतिक व सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गांव चननपुरा समस्याओं से अब भी उबर नहीं पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 11:12 PM (IST)
समस्याओं से कराह रहा चननपुरा गांव
समस्याओं से कराह रहा चननपुरा गांव

मधुबनी। शैक्षणिक, राजनीतिक व सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गांव चननपुरा समस्याओं से अब भी उबर नहीं पा रहा है। बेनीपट्टी चननपुरा गांव समस्याओं के दर्द से कराह रहा है। इस गांव को विकसित किए जाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। चननपुरा गांव में एक वर्ष पूर्व सीएम टोला संपर्क योजना के तहत सड़क का शिलान्यास किया गया लेकिन सड़क का अबतक निर्माण नहीं हो सका है । सड़क पर रोड़ा बिछा दिए जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। जल निकासी के लिए नाला नहीं है। बाढ़ सुखाड़ की दंश झेलना यहां के लोगों की नियति बनकर रह गई है। विद्यालय का भवन जर्जर है, गली सड़क की हालत बद से बदतर है। डिजिटल नेटवर्किग की समस्या गंभीर है। गांव के लोगों को तीन किलोमीटर की दूरी तय कर पीडीएस की समान लाने के लिए जाना पड़ता है। वार्ड नंबर छह ओडीएफ हो चुका है। वार्ड नंबर सात, आठ में शौचालय निर्माण एवं नल जल की कार्य प्रगति पर है। गांव में सड़क की जमीन अतिक्रमित हो गई है। जहां लोगों को परेशानी होती है। प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र नहीं रहने से कठिनाई हो रही है। जबकि सामुदायिक भवन की अभाव है। ¨सचाई व्यवस्था की अभाव में किसान परेशान हो रहे हैं। गांव में अधिकांश वृद्ध लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि अधिकतर लोग राशन कार्ड से वंचित है।

----------------

चननपुरा गांव को विकसित करने के लिए संकल्पित होकर कार्य चल रहा हूं। गांव में नल जल का कार्य चल रहा है। वृद्धावस्था पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना में गरीबों को लाभ दिलाने का प्रयास चल रहा है।

रानी देवी, मुखिया

-------------- गांव को विकसित किए जाने की आवश्यकता है। सड़क व जल निकासी के लिए नाला का निर्माण, ¨सचाई सुविधा की व्यवस्था तथा मध्य विद्यालय खोलने की जरूरत है।

राजकुमार झा राजू

-------------- गांव में सड़क का निर्माण, जल निकासी के लिए नाला एवं मध्य विद्यालय खोलने तथा खेल का मैदान व उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है।

हेमचन्द्र झा मंटू

-------------------- गांव में किसानों के लिए ¨सचाई सुविधा की बेहतर व्यवस्था किए जाने के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने एवं सड़क निर्माण कराए जाने की जरूरत है।

माधव झा

-------------

गांव में सड़क की निर्माण, जल निकासी के लिए नाला, प्राथमिक विद्यालय के भवन व बाउंड्री के निर्माण, अस्पताल खोलने की आवश्यकता है।

प्रभाकर झा

---------------- गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय की निर्माण एवं नल जल योजना की कार्य प्रगति पर है लेकिन जल निकासी के लिए नाला की व्यवस्था आवश्यक है। रामकिशोर पासवान, वार्ड सदस्य

---------------- आंकड़ों में चननपुरा गांव

आबादी- 4 हजार

वोटर- 16 सौ

वार्ड- 3

आंगनबाड़ी- 2

ब्रम्हस्थान- 1

प्राथमिक विद्यालय- 1

सलहेश स्थान- 1

------------

chat bot
आपका साथी