भैया दूज पर छलका भाई-बहन का प्यार

भ्रातृ द्वितीया (भैया दूज) का त्योहार शुक्रवार को खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ। इसको लेकर यहां के मंदिरों में सामूहिक रुप से हुए अनुष्ठान में बड़ी संख्या में बहनों पूजा-अर्चना के बाद भाईयों को बजरी खिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 11:45 PM (IST)
भैया दूज पर छलका भाई-बहन का प्यार
भैया दूज पर छलका भाई-बहन का प्यार

मधुबनी । भ्रातृ द्वितीया (भैया दूज) का त्योहार शुक्रवार को खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ। इसको लेकर यहां के मंदिरों में सामूहिक रुप से हुए अनुष्ठान में बड़ी संख्या में बहनों पूजा-अर्चना के बाद भाईयों को बजरी खिलाई। भातृ द्वितीया को लेकर दूर रहने वाले भाई दिन भर बहनों के घर पहुंचेते रहे। भाई अपनी बहनों से मिथिला परंपरा के अनुरूप न्योता लिया। दीर्घ जीवन की कामना के लिए बहनें भाई की पूजा-अर्चना की गई। बहनों द्वारा भाई को पिठार से लेप किए हुए पीढ़ी पर बैठाकर माथे पर तिलक लगाकर दोनों हाथों में पिठार व ¨सदूर का लेप लगा उसमें पान, सुपारी, मखान, सिक्का व कुमहर फूल को रख कर तीन बार प्रक्रिया दोहराते हुए दीर्घ आयु की कामना की गई। पूजा के बाद उम्र के अनुसार बहन व भाई एक दूसरे के प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। भाई बहन के यहां पहुंच कर न्योता लेते रहे। इधर जिले के विभिन्न हिस्सों में काफी हर्षोल्लास के बीच भातृ द्वितीया का त्योहार मनाया गया।

chat bot
आपका साथी