वार्ड सदस्य एवं सचिव से होगी राशि वसूली, दर्ज होगी प्राथमिकी

मधुबनी । मधवापुर प्रखंड की उतरा पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं पिहवारा पंचायत की वार्ड संख्या छह के तत्कालीन वार्ड सदस्य व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:41 PM (IST)
वार्ड सदस्य एवं सचिव से होगी राशि वसूली, दर्ज होगी प्राथमिकी
वार्ड सदस्य एवं सचिव से होगी राशि वसूली, दर्ज होगी प्राथमिकी

मधुबनी । मधवापुर प्रखंड की उतरा पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं पिहवारा पंचायत की वार्ड संख्या छह के तत्कालीन वार्ड सदस्य व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। राशि वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद भी दायर किया जाएगा। राशि निकासी के बाद भी नल-जल योजना पूर्ण नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने एवं नीलाम पत्र वाद दायर करने के लिए मधवापुर के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दे दिया है। आदेश का अनुपालन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश भी डीएम ने दिया है। बेनीपट्टी के एसडीओ के रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। बेनीपट्टी के एसडीओ ने डीएम को भेजे गए रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान उक्त दोनों वार्डों में पाया गया कि राशि निकासी के सात माह बीतने के बाद भी कार्य में कोई प्रगति नहीं है। जिससे नल-जल योजना कार्य प्रभावित है। जबकि, इस कार्य के लिए राशि उपलब्ध करा दिया गया था। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिए राशि निकासी के बाद भी योजना कार्य पूर्ण नहीं करना गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला है। राशि निकासी कर दुरुपयोग किया गया। बेनीपट्टी के एसडीओ ने डीएम से कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। वहीं, मधवापुर के बीडीओ ने पिहवारा पंचायत की वार्ड संख्या छह में पेयजल योजना और नली-गली योजना में वित्तीय अनियमितता बरतने संबंधी रिपोर्ट बेनीपट्टी के एसडीओ को भेजा था। इस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था की राशि निकासी के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया। पिहवारा पंचायत की वार्ड संख्या छह के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव और अन्य संलिप्त लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

-------------------------

chat bot
आपका साथी