अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में शिरकत करेंगे 20 देशों के कृषि वैज्ञानिक

जिला मुख्यालय स्थित वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 10:32 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में शिरकत करेंगे 20 देशों के कृषि वैज्ञानिक
अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में शिरकत करेंगे 20 देशों के कृषि वैज्ञानिक

मधुबनी। जिला मुख्यालय स्थित वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। एसके चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आज 17 फरवरी से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें 20 देशों के कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे। इसके अलावा पांच देशों के राजदूत भी इसमें शामिल होंगे। एसके चौधरी एडुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से ख्यातिप्राप्त नेत्र सर्जनों की टीम द्वारा नेत्र शल्य चिकित्सा की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 2,500 से अधिक नेत्र रोगियों की जांच ओपीडी में की जा चुकी है। इनमें से पांच सौ नेत्र रोगियों का चयन शल्य क्रिया हेतु किया गया है। स्थानीय शंकर नेत्रालय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार कृष्णन द्वारा नेत्र रोगियों की गहन जांच की जा रही है। 17 से 25 फरवरी तक चलने वाले इस नौ दिवसीय नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर में पांच हजार से अधिक नेत्र शल्य चिकित्सा का लक्ष्य रखा गया है। संस्था की ओर से रोगियों की निश्शुल्क जांच के अलावा उनके रहने, खाने, दवा एवं इंट्राऑकुलर लेंस की भी निश्शुल्क व्यवस्था की गई है।

श्री चौधरी ने यह भी बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र चानपुरा बसैठ में 19 फरवरी को सांसद हुक्मदेव नारायण यादव को पद्मभूषण से नवाजे जाने पर संस्था द्वारा विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री यादव को लिथुआनिया के राजदूत मिस्टर जूलियस प्रणविक्स के हाथों सम्मानित किया जाएगा। वहीं मधुबनी लोक चित्रकला की यशस्वी कलाकार गोदावरी दत्ता को पद्मश्री से नवाजे जाने पर संस्था द्वारा उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी