90 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार के पार

मधुबनी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले के साथ ही अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार को भी पार कर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 12:53 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 12:53 AM (IST)
90 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार के पार
90 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार के पार

मधुबनी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मधुबनी जिले में कोरोना संक्रमण के 90 नए मामले के साथ ही अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार को भी पार कर गया है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 90 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1,501 हो गई है। हालांकि इनमें से अब तक 888 संक्रमित व्यक्ति कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। हालांकि अभी भी जिले में कोरोना वायरस ये संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 610 है। जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से कोई वर्ग अछूता नहीं रहा है। प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी, जेल अधिकारी, चिकित्सक, सांसद, विधान पार्षद, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, सिपाही, जेल कर्मी, प्रशासनिक कर्मी, व्यापारी, समाजसेवी, दवा व्यवसायी से लेकर आम सर्वहरा वर्ग के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हो चुके हैं। हालांकि इनमें से अधिकाशं कोरोना वायरस को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले से जिलेवासी एवं जिला प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा की चिताएं बढ़ी हुई है।

------------------

chat bot
आपका साथी