जिले में 61 लोगों की जांच, नहीं मिले कोरोना पॉजिटिव

मधुबनी। कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व चितित है। इस वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 12:02 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:16 AM (IST)
जिले में 61 लोगों की जांच, नहीं मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले में 61 लोगों की जांच, नहीं मिले कोरोना पॉजिटिव

मधुबनी। कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व चितित है। इस वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं मधुबनी जिला क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात है कि यहां अब तक कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में नहीं आया है। झंझारपुर के नर्सिग स्कूल के आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के सहयोगियों के साथ बैठक करते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य दूतों के द्वारा लगातार इस पर नजर रखी जा रही है।

जिला स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट के अनुसार अभी तक इस जिला क्षेत्र में विदेश एवं परदेश से आए 61 लोगों का सैंपल लिया गया। सैंपल को जांच के लिए आरएमआरआइ, पटना भेजा गया था। इसमें नर्सिग स्कूल, झंझारपुर में लिए गए सैंपल भी शामिल थे। इसमें से 10 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। जबकि 51 लोगों की रिपोर्ट यहां आ चुकी है। यह सभी रिपोर्ट निगेटिव है। जिन 10 लोगों की रिपोर्ट नहीं आई है उसमें जयनगर का एक, अड़ेर का एक, राजनगर के तीन, बाबूबरही का एक, मधेपुर का एक, शहर का एक एवं खुटौना का एक शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो लॉकडाउन के बावजूद निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात का मामला सामने नहीं आता तो संपूर्ण देश में कोरोना वायरस की समस्या अंतिम सांस ले रही होती। डॉ. कुमार ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे लॉकडाउन का पूर्ण पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग को अपना सहयोग दें। कोरोना से लड़ाई में अवश्य कामयाब होंगे। इस बैठक में डॉ. कुणाल मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक सरफराज अहमद, केयर इंडिया के चंदन कुमार, अरुण कुमार मंडल, समरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी