पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के भत्ता मद में मिले 5.44 करोड़

मधुबनी। जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरियों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के नियत मासिक भत्ता भुगतान हेतु पंचायती राज विभाग ने जिले को राशि आवंटित कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:25 AM (IST)
पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के भत्ता मद में मिले 5.44 करोड़
पंचायत व ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के भत्ता मद में मिले 5.44 करोड़

मधुबनी। जिले के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरियों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के नियत मासिक भत्ता भुगतान हेतु पंचायती राज विभाग ने जिले को राशि आवंटित कर दिया है। उक्त मद में जिले को कुल 05 करोड़ 43 लाख 75 हजार 600 रुपये पंचायती राज विभाग द्वारा आवंटित किया गया है। उक्त राशि वित्तीय वर्ष 2019-20 में नियत मासिक भत्ता भुगतान करने के साथ ही पूर्व वर्ष के बकाया भत्ता भुगतान करने हेतु आवंटित किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के पदधारकों एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों को नियत मासिक भत्ता भुगतान हेतु जो राशि आवंटित की गई है, उस राशि का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को बनाया गया है। जबकि ग्राम कचहरियों के पदधारकों एवं निर्वाचित प्रतिनिधियों को नियत मासिक भत्ता भुगतान हेतु जो राशि आवंटित की गई है, उस राशि का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी को बनाया गया है। उक्त आवंटित राशि का उपयोग वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए तथा विगत वर्षों के बकाया भुगतान पूर्व निर्धारित दर पर करने हेतु किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा जिला पार्षदों को नियत मासिक भत्ता भुगतान हेतु 9.42 लाख रुपये आवंटित किया गया है। जबकि प्रमुख, उप-प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्यों को नियत मासिक भत्ता भुगतान हेतु 49.68 लाख रुपये आवंटित किया गया है। वहीं मुखिया, उप-मुखिया व वार्ड सदस्यों को नियत मासिक भत्ता भुगतान हेतु 2,42,32,800 रुपये आवंटित किया गया है। जबकि सरपंच, उप-सरपंच व वार्ड पंचों को नियत मासिक भत्ता भुगतान हेतु 2,42,32,800 रुपये जिले को आवंटित किया गया है। इस प्रकार उक्त मद में जिले को कुल 5,43,75,600 रुपये आवंटित किया गया है। नियत मासिक भत्ता भुगतान दर : --- जिला परिषद अध्यक्ष-12,000 रुपये प्रतिमाह। --- जिला परिषद उपाध्यक्ष-10,000 रुपये प्रतिमाह। ---- जिला परिषद सदस्य-2,500 रुपये प्रतिमाह। ---- प्रमुख-10,000 रुपये प्रतिमाह। ---- उप-प्रमुख- 5,000 रुपये प्रतिमाह। ---- पंचायत समिति सदस्य-1,000 रुपये प्रतिमाह। --- मुखिया-2,500 रुपये प्रतिमाह। ---- उप-मुखिया-1,200 रुपये प्रतिमाह। ---- वार्ड सदस्य-500 रूपये प्रतिमाह। --- सरपंच-2,500 रुपये प्रतिमाह। ---- उप-सरपंच-1,200 रुपये प्रतिमाह। ---- वार्ड पंच-500 रुपये प्रतिमाह।

chat bot
आपका साथी