सौराठ सभा में तीन दिनों में 25 सिद्धांत

मधुबनी। मैथिल ब्राह्मणों की प्रसिद्ध सौराठ सभा 21 जून से प्रारंभ हो गयी जो 30 जून तक चलेगा। प्रारंभ के तीन दिनों बाद कुल 25 सिद्धांत पंजीकार ने निर्गत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 11:19 PM (IST)
सौराठ सभा में तीन दिनों में 25 सिद्धांत
सौराठ सभा में तीन दिनों में 25 सिद्धांत

मधुबनी। मैथिल ब्राह्मणों की प्रसिद्ध सौराठ सभा 21 जून से प्रारंभ हो गयी जो 30 जून तक चलेगा। प्रारंभ के तीन दिनों बाद कुल 25 सिद्धांत पंजीकार ने निर्गत किया। सौराठ सभा में रविवार को तीसरे दिन भी वीरानगी छायी रही। वैसे कई सामाजिक लोग जिनकी संख्या सौ के करीब थी सभा में देखे गए। पंजीकार विश्वमोहन मिश्र ने कहा कि यहां लोग सिद्धांत कराने आ रहे हैं। सभा में रविवार को कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। सोमवार को यहां संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। तीसरे दिन एक भी वर शादी के लिए नहीं आए। हां सभा की व्यवस्था देखने कुछ लोग आसपास गांव के देखे गए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी