2400 बोतल नेपाली देसी शराब से लदी चारपहिया वाहन जब्त

खिरहर थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह करीब 5 बजे 2400 बोतल नेपाली देसी शराब से लदी एक सूमो गोल्ड चारपहिया वाहन जब्त की। हालांकि मौके से शराब कारोबारी एवं वाहन चालक फरार होने में सफल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 10:09 PM (IST)
2400 बोतल नेपाली देसी शराब से लदी चारपहिया वाहन जब्त
2400 बोतल नेपाली देसी शराब से लदी चारपहिया वाहन जब्त

मधुबनी । खिरहर थाना पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह करीब 5 बजे 2400 बोतल नेपाली देसी शराब से लदी एक सूमो गोल्ड चारपहिया वाहन जब्त की। हालांकि मौके से शराब कारोबारी एवं वाहन चालक फरार होने में सफल रहे। कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शराब से लदी सूमो गोल्ड चारपहिया वाहन बौरहर चौक के रास्ते बेनीपट्टी के तरफ आ रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बौरहर चौक पर वाहन चेकिग करने लगे। पुलिस को देखकर सूमो चालक तेज गति से चौक को पार कर गया जो पुलिस के रोकने पर भी वहां नहीं रुका। खिरहर पुलिस बल के जवानों ने बाइक से गाड़ी का पीछा किया तो सूमो चालक जिरौल गांव के एक गली में गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस पदाधिकारी ने स्थानीय गवाह के समक्ष शराब से लदी वाहन को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में अज्ञात वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसके पहचान की प्रक्रिया कर रही है। वहीं बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर ने आज थाना के सभी लंबित कांडो की समीक्षा भी की। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों को लंबित कांडो का शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए। मौके पर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एसआई फिरोज अहमद, प्रह्लाद शर्मा एएसआई कुलदीप यादव व धर्मदेव सिंह सहित कई चौकीदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी