बिस्फी प्रखंड में 2.37 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

मधुबनी बिस्फी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में आगामी 12 दिसंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 11:06 PM (IST)
बिस्फी प्रखंड में 2.37 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
बिस्फी प्रखंड में 2.37 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

मधुबनी बिस्फी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में आगामी 12 दिसंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है। इस प्रखंड के कुल दो लाख 36 हजार 616 मतदाता उक्त तिथि को 382 मतदान केंद्रों पर विभिन्न पदों के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस प्रखंड में पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 22 हजार 306 एवं महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 14 हजार 85 है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नाजिर रसीद काटने एवं नाम निर्देशन पत्र जमा करने की तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए नाजिर रसीद काटने की शुरूआत छह नवंबर से प्रखंड मुख्यालय में ही शुरू किया जाएगा। विभिन्न पदों के उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नाजिर रसीद काटने के लिए दस काउंटर बनाया गया है। जबकि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आगामी 18 नवंबर से 24 नवंबर 2021 तक पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 4 बजे तक मुख्यालय परिसर में ही होगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए प्रखंड परिसर में ही अलग -अलग जगहों पर 15 काउंटर बनाया गया है। छठ पर्व एवं रविवार के दिन नाजिर रसीद काटने एवं नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य बंद रहेगा। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी काउंटरों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बीडीओ ने बताया कि सुरक्षा के ²ष्टिकोण से प्रखंड परिसर को पूर्णतया घेराबंदी का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जगह - जगह सीसीटीवी कैमरा व लाइट भी लगाया जाएगा। विधि - व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। नाजिर रसीद कटाने को लेकर 12 काउंटर बनाये गए है। जिसमें मुखिया व सरपंच पद के लिए 2-2,पंचायत समिति पद के लिए 2 एवं वार्ड सदस्य व वार्ड पंच पद के लिए 3-3 काउंटर बनाए गए है। नामांकन पत्रों की जांच 27 नवम्बर को की जाएगी। जबकि नाम वापसी की तिथि 29 नवम्बर निर्धारित की गई है। उसी दिन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा

chat bot
आपका साथी